नागपुर महाराष्ट्र हेडलाइन

।।प्रेस विज्ञप्ति।। राष्ट्रीय स्वास्थ्य शिक्षा क्षेत्र में कार्यरत संस्थाओं द्वारा समाजसेवी रतूड़ी पिता पुत्री सम्मानित

Summary

दिनांक १७/०१/२०२४ नंदनवन सार्वजनिक वाचनालय नागपुर महाराष्ट्र में स्वामी विवेकानंद राष्ट्र माता जीजाबाई शिक्षा सूर्य मशाल सावित्रीबाई फुले जी की पुण्य जयंती समारोह नंदनवन सार्वजनिक वाचनालय, जगतगुरु तुकोबाराय साहित्य परिषद, नेशनल इंडिग्रेटेट मेडिकल एसोसिएशन(निमा) नागपुर द्वारा आयोजित किया गया और […]

दिनांक १७/०१/२०२४ नंदनवन सार्वजनिक वाचनालय नागपुर महाराष्ट्र में स्वामी विवेकानंद राष्ट्र माता जीजाबाई शिक्षा सूर्य मशाल सावित्रीबाई फुले जी की पुण्य जयंती समारोह नंदनवन सार्वजनिक वाचनालय, जगतगुरु तुकोबाराय साहित्य परिषद, नेशनल इंडिग्रेटेट मेडिकल एसोसिएशन(निमा) नागपुर द्वारा आयोजित किया गया और इन संस्थानों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत सामाजिक कार्यकर्ताओं, खिलाड़ियों,सैन्य अधिकारियों का जो कि देश और अपने राज्यों का प्रतिनिधित्व करते हुए नाम रोशन कर रहे है इनका सम्मान किया गया आयोजक राष्ट्रीय संस्थाओं द्वारा सुप्रसिद्ध युवा सामाजिक कार्यकर्ता श्री अरविंद कुमार रतूड़ी संस्थापक अध्यक्ष किंग कोबरा आर्गेनाइजेशन यूथ फोर्स, राष्ट्र निर्माण की और दो कदम, नारी शक्ति एक सम्मान, पशु क्रूरता के ख़िलाफ़ जंग, राष्ट्रीय धर्म सर्वोपरि नागपुर महाराष्ट्र को उनके द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किए जा रहे निःशुल्क निस्वार्थ निर्भीक निष्पक्ष जनसेवा सामाजिक कार्यो खासकर करोना वायरस महामारी में किए गए अविस्मरणीय एतिहासिक जनकार्य जैसे कि लगभग ३३०० करोना वायरस मृतकों के अंतिम संस्कार स्वयं खर्च से लगभग २७०० पर प्रांतिय छात्रों मजदूरों लोगों को उनके राज्यों में शासन प्रशासन के साथ मिलकर भेजने में मदद करना विभिन्न प्रकार की जीवन आवश्यक सामग्री की कालाबाजारी रोकना मरीजों के साथ स्वास्थ्य क्षेत्र में हो रही आर्थिक लूट रोकने हेतु माननीय सर्वोच्च न्यायालय में पत्र और ज्ञापन सौंपकर चिकित्सा लूट रूकवाना नकली दवाइयों के गिरोह को पकड़ना करोना वायरस से बचाव हेतु जनजागृति अभियान चलाने के साथ ही जरूरतमंदों को जीवन आवश्यक सामग्री दान करने के लिए करोना योद्धा और तत्पर जागरूक जनसेवा सम्मान से सम्मानित किया गया और उनकी ११ साल की छोटी बेटी कुमारी आयुषी अरविंद रतूड़ी को उसके द्वारा इतनी कम उम्र में नेत्रदान अंगदान देहदान का संकल्प करने विभिन्न स्केटिंग प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए ६ स्वर्ण पदक प्राप्त करने विभिन्न सांस्कृतिक सामाजिक धार्मिक आयोजनों में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेकर प्रथम स्थान प्राप्त करने के साथ ही इतनी कम उम्र में रास्ते में भटकने वाले भूखे प्यासें ज़ख्मी प्राणियों की सेवा करने जगह जगह से पुस्तकें मांग कर जमा करते हुए जरूरतमंद ग़रीब विद्यार्थियों को दान करने और अपनी स्कूल कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए नन्ही समाजसेवी सम्मान से सम्मानित किया गया रतूड़ी पिता पुत्री को नंदनवन सार्वजनिक पुस्तकालय के अध्यक्ष श्री शातिदास लुंगे और प्रमुख अतिथियों ने स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र भेंट करते हुए इनके सामाजिक कार्यो की भूरी भूरी प्रसंशा करते हुए उज्वल भविष्य की कामना की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *