हाथरस के पीड़िता को दानियाड़ी के युवाओं ने शांती पूर्वक कैंडल मार्च निकालकर दी श्रद्धांजलि एवं न्याय की गुहार लगाई
तरयासुजान थाना क्षेत्र के दनियाड़ी में. हाथरस में हुए गैंगरेप के विरोध में शनिवार शाम 7:30 बजे दनियाड़ी पूर्वी चौराहे से पश्चिमी चौराहे तक युवाओं से लेकर समाजसेवी कार्यकर्ताओं ने शांति कैंडल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में दलित युवती के साथ दुष्कर्म के बाद उसके साथ आरोपियों ने हैवानियत का कृत्य किया। जिसके बाद उसने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस घटना को लेकर एक बार फिर पूरे देश में लोगों मे आक्रोश फूट पड़ा है सरकार की तानाशाही मीडिया तक को गांव में जाने से रोक दिया गया आखिर क्या दिखाना चाहती है सरकार जिसको लेकर पुरे देश में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन और कैंडल मार्च निकाले जा रहे हैं। सरकार हाथरस के सभी आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की माँग की
इस दौरान नितीश कुमार चांदकेश्वर भारती सिकेन्द्र कुशवाहा रामप्रवेश कुन्दन शाह मंटु साह, ओमप्रकाश यादव,सीकेन्द्र राव,अरुण पटेल,बृजेश आर्य,पवन यादव,विकाश यादव,संजीत निसाद,बिजय भारती, दीपक जयसवाल,अमलेश,अखिलेश, पप्पू,धनंजय,सुग्रीव,रूदल,साहिल,चुबुल राय, भोला,गुड्डू सोनी,अजय मधेशिया,गुड्डू सोनी,राकेश रम्भू, संजय, बिट्टू,मनोज,सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
वहीं नीतीश कुमार ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि
बलात्कार की घटनाएं सामने आ रही हैं। लेक़िन भाजपा सरकार‘महिलाओं की सुरक्षा के प्रति कोई दिलचस्पी नहीं ले रही है।‘तभी तो अपराधियों का मनोबल बढा हुआ है और एक बार फिर निर्भया जैसे जघन्य अपराध को दोहराया है। उन्होनेै भाजपा’सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढाओ नारे को जुमला बताते हुए कहा कि प्रदेश सरकार के नाक के नीचे महिलाएं व बेटीयो पर’सबसे अधिक जुर्म हो रहे हैं। लेकिन भाजपा सरकार मौन साधे। है बलात्कारी के खिलाफ शख्त से शख्त कार्रवाई की’मांग की है ताकि भविष्य में फिर इस तरह की घटना नहीं दोहराई जा सके।
अमर वासनिक
न्यूज एडिटर
पोलीस योद्धा न्यूज नेटवर्क
7774980491