हरदोई जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी का किसानों के हित में प्रदर्शन जिल्हाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
जिल्हा हरदोई वार्ता:- कल दिनाँक-22/10/2020 को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी हरदोई द्वारा कलेक्ट्रेट में जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में जोरदार प्रदर्शन कर किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी दिए जाने की की माँग के साथ चार सूत्रीय ज्ञापन प्रशासन के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को भेजा। इस संबंध में जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी हरदोई यह मांग करती है कि
1-उत्तर प्रदेश के किसानों की धान की खरीद एमएसपी पर किए जाने की गारंटी की जाए।2-जनपद में जो धान क्रय केंद्र अभी तक नहीं खुले उन्हें तत्काल खोला जाए।
3-नमी के नाम पर धान उत्पादक किसानों से मनमानी कटौती बंद की जाए।
4-गन्ना किसानों का बकाया तत्काल उन्हें उपलब्ध कराने की गारंटी की जाए।
अमर वासनिक
न्यूज एडिटर
पोलीस योद्धा न्यूज नेटवर्क
7774980491