हेडलाइन

हनुमान नगर में हनुमानजी की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा 

Summary

हनुमान नगर में हनुमानजी की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा कोंढाली-संवाददाता । कोंढाली नगर के शासकिय प्राथमिक स्वास्थ्य के समिपस्थ हनुमान नगर के पानी टंकी के पास में बुधवार 06अप्रेल को हनुमानजी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हुई। इस दौरान भव्य […]

हनुमान नगर में हनुमानजी की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा

कोंढाली-संवाददाता

। कोंढाली नगर के शासकिय प्राथमिक स्वास्थ्य के समिपस्थ हनुमान नगर के पानी टंकी के पास में बुधवार 06अप्रेल को हनुमानजी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हुई। इस दौरान भव्य कलश यात्रा के साथ श्रद्धालुओं ने गाजे-बाजे के साथ जयकारे लगाते हुए, वैदिक मंत्रोच्चारों के साथ मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की।

हनुमान नगर के स्थित हनुमान जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा नगर के श्रद्धालुओं ने गाजे बाजे के साथ -भक्तों के जयकारे से पूरा नगर भक्तिमय हो उठा था । सुबह

प्राणप्रतिष्ठा के तहत जलाधिवास, हवन, फलाधिवास, कलशाभिषेक, सर्व देवता (अभ्यांगस्थान), सर्व देवता स्थापना, पुर्णाहुती आरती, भोग नैवैद्यम् , तथा उत्तर पुजा के साथ हनुमान नगर मे श्री हनुमानजी की प्राण प्रतिष्ठा का धर्मोत्सव संपन्न हुआ। यहां पर सब के सहयोग से हनुमानजी की मूर्ति के लिये नगर के सभी श्रद्धालुओं का सहयोग मिला । इस दौरान प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हनुमान नगर -तथा कोंढाली नगर के हजारों श्रद्धालु के उपस्थिती में श्री हनुमानजी की प्राण प्रतिष्ठा का धर्मोत्सव संपन्न हुआ ।

आगामी शनिवार16अप्रेल को हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर काले के किर्तन के बाद यहाँ के हनुमान नगर के हनुमान मंदिर में महाप्रसाद का वितरण का कार्यक्रम का आयोजन किया है यह जानकारी आयोजन समिती द्वारा की दी गयी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *