स्वस्थ के लिये योगा के रूप में माधव बाग में मनाया गया योग दिवस

संवाददाता कोंढाली
21जून को प्रतिवर्ष योग दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष 21 जून 2021 को योग दिवस को ‘(योगा फॉर वेलबिइंग) ‘स्वास्थ्य के लिए योग’ के रूप में यहां के माधव बाग में योग दिवस मनाया गया।
योगा शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए बेहद जरूरी है। योग और उसके महत्व को समझते हुए 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन को मनाने की पहल भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की थी, तब से हर साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। यह दिन साल का सबसे लंबा दिन होता है। लंबी उम्र के लिए योग करना बेहद जरूरी है। पहली बार यह दिवस 21 जून 2015 को मनाया गयाथा यह जानकारी माधव बाग हॉस्पिटल के योगाचार्य श्री नीलेश ठाकरे द्वारा यहां योग दिवस के अवसर पर कोविड 19के नविन नियमावली का पालन करते हुये योग दिवस पर उपस्थित नागरिकों जानकारी को दी गयी ।
इस अवसर पर माधव बाग के कोंढाली (सालई)के प्रशासकिय अधिकारी प्रशांत ठाकरे, डॉ गौरव शेलके ,डॉ कीर्ति डागोर, डाॅ सेनहल डोंगरे योगाचार्य श्री नीलेश ठाकरे के उपस्थित में आंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया.