BREAKING NEWS:
हेडलाइन

स्मार्टफोन पर बंद हो जाएगा WhatsApp, लिस्ट में देखें आपका फोन तो नहीं…

Summary

2021 के शुरू होने पर.यानी कि 1 जनवरी से वॉट्सऐप कुछ पुराने एंड्रॉयड फोन और आईफोन पर काम करना बंद कर देगा…देखें फोन की लिस्ट. नया साल शुरू होने पर WhatsApp पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए अपना सपोर्ट बंद कर […]

2021 के शुरू होने पर.यानी कि 1 जनवरी से वॉट्सऐप कुछ पुराने एंड्रॉयड फोन और आईफोन पर काम करना बंद कर देगा…देखें फोन की लिस्ट.
नया साल शुरू होने पर WhatsApp पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए अपना सपोर्ट बंद कर देता है और अब मैसेजिंग ऐप ने फिर से लिस्ट जारी की है. 2021 के शुरू होने पर,यानी कि 1 जनवरी से वॉट्सऐप कुछ पुराने एंड्रॉयड फोन और आईफोन पर काम करना बंद कर देगा. रिपोर्ट के मुताबिक iOS 9 और एंड्रॉयड 4.0.3 ऑपरेटिंग सिस्टम से नीचे के स्मार्टफोन पर काम करने वाले स्मार्टफोन पर नहीं चलेगा. WhatsApp का सपोर्ट पेज यूज़र्स को ऑपरेटिंग सिस्टम के लेटेस्ट वर्जन का इस्तेमाल करने की सलाह देता है, जिससे कि वह सारे फीचर्स का इस्तेमाल कर सकें.

बताया गया कि वॉट्सऐप के सारे फीचर्स इस्तेमाल करने के लिए iPhone यूज़र्स को iOS 9 या उससे ऊपर और एंड्रॉयड यूज़र्स को 4.0.3 या उससे ऊपर का वर्जन इस्तेमाल करना ज़रूरी है. आइए जानें किन फोन में ये सपोर्ट करना बंद कर देगा.
ऐपल के iPhone 4, iPhone 4S, iPhone 5, iPhone 5S, iPhone 6, और iPhone 6S को ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 9 से अपडेट करना होगा. जानकारी के लिए बता दें कि iPhone 6S, 6 Plus, और iPhone SE पहली जेनरेशन के आईफोन हैं, जिन्हें iOS 14 से अपडेट किया जा सकता है.

प्रसाद काठीकर
प्रतिनिधि,नागपुर
पोलिस योद्धा न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *