स्कूली छात्रों को शालेय साहित्य वितरण
संवाददाता-कोंढाली
कोंढाली के बैंक आफ इंडिया शाखा द्वारा यंहा के लोणकरणदास राठी प्राथमिक स्कूल के छात्र तथा छात्राओं को बैंक आफ इंडिया के 117 वे स्थापना दिवस पर बैंक व्यवस्थापक सोरमारे,तथा बैंक के अधिकारी सविता वाणी, शुभम् कापसे तथा आकाश ढोबले,विद्याधर चिचखेड,आकाश जैन,विशाल बोरजे,शरद येवले,सचिन बांगरे,दिपक बाभूलकर तथा स्कूल के प्रधानाचार्य,तथा सहायक शिक्षकों के उपस्थिती में स्कूल के सभी छात्रों को स्कूली साहित्यों का वितरण किया गया है,. यह ज़ानकारी बी ओ आय के व्यवस्थापक राहुल सोरमारे द्वारा दी गई है।