BREAKING NEWS:
हेडलाइन

स्कूटी सवार को बचाने के चक्कर में पलटा ट्रक ट्रक में सवार 13 लोगों में 4 की मौत बाकी घायल स्कूटी सवार की मौत

Summary

बालाघाट। बालाघाट- बैहर मार्ग पर भरवेली थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रसिद्ध गांगुलपरा घाटी के पास देर शाम करीब 5:00 बजे के आसपास एक सड़क हादसा हो गया, जहां स्कूटी सवार को बचाने के चक्कर में चरोटा भाजी और झाड़ू से भरा […]

बालाघाट। बालाघाट- बैहर मार्ग पर भरवेली थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रसिद्ध गांगुलपरा घाटी के पास देर शाम करीब 5:00 बजे के आसपास एक सड़क हादसा हो गया, जहां स्कूटी सवार को बचाने के चक्कर में चरोटा भाजी और झाड़ू से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। जहां समाचार लिखे जाने तक प्राप्त जानकारी अनुसार हादसे में ट्रक ने स्कूटी सवार को भी चपेटे में ले लिया। जहां स्कूटी सवार सहित ट्रक में बैठे करीब 04 आदिवासी मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। वही इस हादसे में करीब 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया है।
घटना की जानकारी लगने पर स्थानीय प्रशासनिक अमला भी मौका स्थल के लिये रवाना हुआ, तो वही हादसे के बाद राहगीरो ने राहत कार्य भी किया। जहां एंबुलेंस की मदद से घायल व मृतकों के शव को अस्पताल पहुंचाने का काम किया गया है। हालांकि इस पूरे हादसे की स्पष्ट जानकारी प्राप्त नही हो पाई है, हालाकि सुत्रो से प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक में करीब 13 लोग सवार थे, जहां मृतको की संख्या में ईजाफा भी हो सकता है। देर शाम हुई इस हृदय विदारक घटना के बाद संबधित पुलिस, जिला प्रशासन एवं अस्पताल महकमे में हलचल सी मच गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *