से छोटी और बड़ी आत में छेद
नई दिल्ली:- दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में वाइट फंगस का एक विलक्षण मामला सामने आया है डॉक्टर ने बताया कि मरीज को कोविड-19 सेक्शन के बाद खाने की नली छोटी आंत और बड़ी आंत में छेद हो गए जांच में इसकी वजह वाइट फंगस निकला हालांकि डॉक्टर्स ने 4 घंटे सर्जरी कर 62 को बंद किया और इसके बाद एंटी फंगल ट्रीटमेंट शुरू किया 13 मई को उन 49 साल की महिला गंगाराम अस्पताल में इमरजेंसी में लाई गई जांच में फंगस का असर दिखा।