BREAKING NEWS:
नागपुर महाराष्ट्र हेडलाइन

सेवानिवृत्तीपर वन विभाग द्वारा स्नेहल विदाई अधिकारी तथा कर्मचारी यों ने किया सत्कार

Summary

कोंढाली-संवाददाता वनविभाग के कर्मचारी के सेवानिवृत्त होने पर समारोहपूर्वक विदाई दी गई। कोंढाली वन परिक्षेत्र अधिकारी निशिकांत कापगते ने बताया कि वर्षे 1990 से वन विभाग में अधिसंख्य वन मजुर दिलीप नामदेव धोटे 33वर्ष वन विभाग में कार्यरत थे. इन्होने […]

कोंढाली-संवाददाता
वनविभाग के कर्मचारी के सेवानिवृत्त होने पर समारोहपूर्वक विदाई दी गई। कोंढाली वन परिक्षेत्र अधिकारी निशिकांत कापगते ने बताया कि वर्षे 1990 से वन विभाग में अधिसंख्य वन मजुर दिलीप नामदेव धोटे 33वर्ष वन विभाग में कार्यरत थे. इन्होने खापरी,नांदोरा, पुसागोंदी, शिरमी, तथा स्थानिय काष्ठागार मे तथा वन परिक्षेत्र कोंढाली में कार्यालयीन सहाय्यक के रूप में सेवा दी.तथा
31जनवरी2023
को सेवाकार्यकाल पूरा होने पर सेवानिवृत्त हुए।
विदाई समारोह में उप विभागीय वनसरंक्षक प्रज्योत पालवे ने कहा कि सेवानिवृत्त वनकर्मी दिलीप धोटे को सेवा निवृत्ती के लिये लग्ने वाले सभी आवश्यक सभी कागज पत्रों की अविलंब पुर्ताता करने के निर्देश दिये. इस अवसर पर काटोल, नरखेड, कळमेश्वर के वन परिक्षेत्र अधिकारी, दिलिप बागडे,डि एन बल्की,ए आर नौकरकर, अनिल नवघरे राजेंद्र खामकर,नेहा जयवार (व्यास), पाटील,
दुर्गा प्रसाद पांडे, ब्रजेश तिवारी,वैभव मेशराम आदि ने इस अवसर पर दिलिप धोटे का सापत्निक दिर्घायु की कामनाऐं की,तथा
माला पहनाकर श्रीफल तथा भेट वस्तू गए। साथ ही वन विभाग के सभी कर्मचारीयों ने स्नेहल विदाई दी. कार्यक्रम का संचलन एस आर पाटील,तथा आभार ए पी नेहारे द्वारा माना गया. इस अवसर पर स्नेहभोज का आयोजन किया गयाथा।
इस अवसर पर नरखेड के वनपरिक्षेत्र अधिकारी डि एन बल्की का उत्कृष्ट वन अधिकारी के लिये उपस्थिततों ने सत्कार किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *