सेवादल, विदर्भ बुनियादी शिक्षण संस्थान द्वारा आयुषी रतूड़ी सम्मानित
दिनांक ११-०३-२०२३
नागपुर ओमनगर सक्करदरा चौक स्थित महाराष्ट्र की प्रतिष्ठित और अग्रणी शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित विदर्भ बुनियादी हाईस्कूल की होनहार और हरफनमौला छात्रा कुमारी आयुषी अरविंद रतूड़ी कक्षा सातवीं को शिक्षण संस्थान द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया यह प्रतिष्ठित सम्मान कुमारी आयुषी रतूड़ी को उसके द्वारा बहुत कम समय में जिला व राज्य स्तरीय स्केटिंग खेल प्रतियोगिताओं में सात स्वर्ण पदक और एक कांस्य पदक जीतने,नन्ही उम्र में ही जनसेवा, मूक प्राणियों की सेवा विभिन्न प्रकार की धार्मिक, सांस्कृतिक खेलकूद नृत्य प्रतियोगिता में प्रतिभागी बनकर प्रथम स्थान प्राप्त करने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने, इतनी छोटी सी उम्र में देहदान अंगदान का संकल्प लेने के लिए दिया गया यह प्रतिष्ठित सम्मान और स्मृति चिन्ह सेवादल , विदर्भ बुनियादी शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष श्री संजय जी शेंडे राज्य महासचिव महाराष्ट्र माध्यमिक शिक्षक महासंघ के श्री बाला आगलेवे के हाथों दिया गया और आयुषी रतूड़ी के कार्यो की भूरी भूरी प्रसन्नता करते हुए उज्वल भविष्य की कामना की गई इस मौके पर स्कूल की मुख्य अध्यापिका श्रीमती डॉ सीमा देशपांडे मुख्य अध्यापक श्री डॉ कोकाटे सर शैक्षणिक संस्थान के सदस्य श्री दंद्रे गुरूजी जूनियर कालेज की मुख्य अध्यापिका श्रीमती शेंडे संस्थान के समन्वयक श्री बेले जी पर्यवेक्षक श्री गांगुलवार प्राइमरी स्कूल की मुख्य अध्यापिका श्रीमती गायधने हाईस्कूल विभाग प्रमुख श्री राउत सर मिडिल स्कूल प्रमुख श्री हिंगणकर सर श्री केथे सर सेवानिवृत्त जेष्ठ शिक्षक श्री साधनकर जी श्री खोबरागड़े जी श्री ठाकरे जी के अलावा सभी गणमान्य शिक्षक शिक्षिकाए तथा छात्र छात्राएं उपस्थित थे