सुनील ठाकरे जिला स्तरीय आदर्श पुरस्कार से संम्मानित शिक्षा और खेल में अतुलनीय उपलब्धियाँ
कोंढाली -संवाददाता
नागपुर जिला परिषद द्वारा वर्ष २०२२-२०२३का’जिला स्तरीय आदर्श शिक्षक पुरस्कार’ की घोषणा की है. यह पुरस्कार प्रतिवर्ष ०५सितंम्बर शिक्षक दिवस पर दिया जाता है।
इस वर्ष यह पुरस्कार काटोल पंचायत समिती के जिलापरिषद उच्च प्राथमिक स्कूल, के सहायक शिक्षक सुनील जनार्दन ठाकरे को शैक्षणिक, खेल तथा सामाजिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए शिक्षक दिवस पर जिला परिषद, नागपुर के सभागार में महाराष्ट्र राज्य के पुर्व मंत्री सुनिल केदार के उपस्थिती में नागपूर जिलापरिषद के अध्यक्षा मुक्ताताई कोकर्डे, उपाध्यक्षा कुंदाताई राऊत, शिक्षण सभापती राजकुमार कुसुंबा, जि प सदस्य समीर उमप, पुष्पाताई चाफले, नागपूर जिलापरिषद के सी ई ओ सौम्या शर्मा, जिला शिक्षण अधिकारी (प्रायमरी)रोहीणी कुंभार द्वारा सम्मानित किया गया।
सहायक शिक्षक सुनिल ठाकरे के27 वर्षों के सेवाकाल में सुनील ठाकरे द्वारा अनेक गरीब छात्रों की आर्थिक और शैक्षणिक रूप से मदद की है। साथ ही, वह पिछले 20 वर्षों से खेल के क्षेत्र में ‘उत्कृष्ट प्रशिक्षक’ के रूप में काम कर रहे हैं, उनकी लंगड़ी टीम जिला स्तरीय के खेल प्रतियोगिता में प्रतिवर्ष अजेय रहती है। इसके अलावा, सोशल मीडिया (व्हाट्सएप) के माध्यम से वैश्विक महामारी कोविड काल में शिक्षकों के गृप से लगभग 4 लाख रूपयों की कोविड संकट नीधी एकत्रीत किए गए और यह संकट नीधी, काटोल तथा नरखेड को कोविड दवा और ऑक्सीजन सिलेंडर दान किए गए हैं।
सहायक शिक्षक सुनिल ठाकरे को जिल्हास्तरीय आदर्श शिक्षक पुरस्कार दिये जाने पर करने के बारे में काटोल पंचायत समिती सभापति संजय डांगोरे, जिला परिषद सदस्य समीर उमप,उपसभापति निशिकांत नागमोते, बी डी ओ दीपक गरुड़, बी. ई. ओ. नरेश भोयर, शिक्षक नेता शेषराव टाकलाखेड़े, शिक्षा विस्तार अधिकारी पांडुरंग भिंगारे, शिक्षा विस्तार अधिकारी राजू धावड़, शिक्षा विस्तार अधिकारी नरेंद्र बोधले, श्रीकृष्ण भोयर, विजय धावड़, उत्तम मनकावड़े, सुनील वंजारी, दामोदर कुटे, वीरेंद्र वाघमारे, रमेश कांबले, रूपेश राठौड़, नीलकंठ लोहकरे आदि ने बधाई दी है.