सीसीएल, बी&के प्रक्षेत्र के बोकारो कोलियरी के जरीडीह मोड ट्रेकर स्टैंड के समीप यात्री शेड के पीछे रिजेक्ट कोल मे आग लगने से शिफ्टिंग जोन मे बने मकानो एवं दुकानो के साथ साथ जान- माल की क्षति होने की संभावना बढी।
प्रेषक:-गणेश प्रसाद महतो,बोकारो,झारखंड।
दिनांक 04 मार्च 2021 को,गुरुवार दिन की मध्य रात्रि मे अचानक सीसीएल,बी & के प्रक्षेत्र के बोकारो कोलियरी के अंतर्गत जरीडीह मोड ट्रेकर स्टैंड के समीप यात्री शेड के पीछे पुराने डंपिंग स्थल मे,जोर -जोर से धुँआ निकलते देखा गया।लोग इकट्ठे होकर निरीक्षण किया तो पता चला कि डंपिंग स्थल मे आग लगी हुई है।इसकी जानकारी मिलते ही लोग दहश्त मे आ गये,जान -माल की क्षति होने की संभावना बढ गई ।इसकी सूचना नजदीकी प्रशासन,एवं सीसीएल के अधिकारियों को दी गई। प्रशासन ने जलते हुए स्थल मे टैंकर से पानी डालकर आग पर काबू करने का प्रयास किया। सीसीएल प्रबंधन ने भी धटना स्थल का निरिक्षण किया और राहत के लिए अपने स्तर से काम शुरु किया। लेकिन यह प्रयास काफी नही है।क्षति सिर्फ मकानो एवं दुकानो सहित जान माल तक नही है बल्कि बगल 50 फीट की दुरी मे बिछी रेलवे लाईन की पटरी की भी है जो जर्ंगडीह रेलवे स्टेशन के पास है।
यह बताना आवश्यक है कि बेरमो कोयलांचल के 4न0 एरिया मे बोकारो कोलियरी के विकास और विस्तार के लिए वहाँ बसने वाले लोगों को शिफ्टिंग करके सभी प्रभावित लोगों को सीसीएल प्रबंधन ने स्थान दिया था,जहाँ आग लगी हुई है।हालांकि आग होने की जानकारी पहले नहीं थी।
प्रभावित लोगों ने राहत एवं बचाव के लिए ,जान -माल की सुरक्षा के लिए बोकारो जिले के उपायुक्त महोदय को एवं सीसीएल प्रबंधन को लिखित आवेदन किया है,जिसमे यह कहा गया है कि ये सभी प्रभावित लोग एक तरह से भूमिहीन लोग हैं, आवास विहीन लोग हैं,इसलिए सरकार के द्वारा प्रधान मंत्री आवास योजना के
तहत आवास सुविधा प्रदान किया जाना चाहिए। अगर प्रशासन एवं प्रबंधन के सक्षम पदाधिकारी गंभीरतापूर्वक फौरी तौर पर बचाव ,राहत एवं वैकल्पिक व्यवस्था नही करती है तो इसकी सारी जबाबदेही इन्हीं लोगों पर होगी और आन्दोलन भी किया जायेगा।
Fact Finding Report के लिए सम्बंधित स्थल पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी,बोकारो जिला परिषद की एक जाँच दल ,का0 गणेश प्रसाद महतो(प्रभारी जिला सचिव,बोकारो)का0 एस0के0आचार्या,एवं का0असगर के नेतृत्व मे जाँच हेतु गई । जाँच दल ने धटना को सही व सत्य पाया।पार्टी ने अपने स्तर से मदद करने का भरोसा दिया।