*सामाजिक संगठन किंग कोबरा ऑर्गेनाइजेशन यूथ फोर्स
*सामाजिक संगठन किंग कोबरा ऑर्गेनाइजेशन यूथ फोर्स और उसके संस्थापक अध्यक्ष-अरविंद कुमार रतूड़ी को उनकी कर्तव्यनिष्ठ समाजसेवा और करोना वायरस (कोविड19)* *महामारी राष्ट्रीय आपदा के समय निशुल्क,निस्वार्थ, निर्भीक,निष्पक्ष* *होकर एक करोना योद्धा की भूमिका निभाते हुए पिछले 12 मार्च 2020 से वर्तमान समय* *2021 तक बिना डरे बिना थके अपने राष्ट्रीय धर्म सर्वोपरि का पालन करते हुए जन जागरण जनजागृति अभियान, जरूरतमंदों को जीवन आवश्यक सामग्री दान* *शासन-प्रशासन को हर तरह की मदद परप्रान्तियो को उनके राज्यों में भेजना,रक्तदान, प्लाज्मा दान अभियान और खासकर कोविड* *19 वायरस मृतकों के अंतिम संस्कार स्वयं के खर्चे से करना आदि कार्य निरन्तर जारी है इसके लिए आज फिर से नागपुर* *महानगर पालिका आयुक्त,महापौर,*
*महाराष्ट्र शासन प्रशासन की तरफ से सम्मान स्मृति चिन्ह देकर* *सम्मानित किया गया और रतूड़ी जी एवं उनके सामाजिक संगठन किंग कोबरा ऑर्गेनाइजेशन यूथ फोर्स के देशहितार्थ जनहितार्थ प्राणी हितार्थ समर्पित कार्यो की सराहना की इसके पूर्व में संगठन और रतूड़ी जी को माननीय महामहिम राज्यपाल,नागपुर महापौर,शहर पोलीस कई संवैधानिक संस्थाओं की तरफ से समाज रत्न करोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया गया है*🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🇮🇳🇮🇳🇮🇳