BREAKING NEWS:
भंडारा महाराष्ट्र हेडलाइन

सामाजिक परचम के विवाद पर मारपीट सरपंच सहित 3 आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज

Summary

मानेगाव / बोरगांव की घटना लाखांदुर :- सार्वजनिक चौक परिसर में सामाजिक परचम लगाने को लेकर हुए विवाद में एक युवक को गंभीर रूप से मारपीट की घटना हुई. उक्त घटना विगत 19 मार्च को रात 7:15 बजे के दौरान […]

मानेगाव / बोरगांव की घटना
लाखांदुर :- सार्वजनिक चौक परिसर में सामाजिक परचम लगाने को लेकर हुए विवाद में एक युवक को गंभीर रूप से मारपीट की घटना हुई. उक्त घटना विगत 19 मार्च को रात 7:15 बजे के दौरान तहसील के मानेगांव / बोरगांव में घटित हुई. इस घटना में स्थानीय मानेगांव / बोरागाव निवासी सतीश रंगारी (42) नामक पीड़ित युवक के शिकायत पर स्थानीय मानेगांव / बोरगांव ग्रापं के सरपंच राकेश चुटे (29) व राहुल चूटे (32) सहित बारव्हा निवासी पवन झोडे (30) नामक आरोपियों के खिलाफ दिघोरी/ मो. पुलिस में एट्रासीटी कानून सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार स्थानीय मानेगांव / बोरगांव के गाड़गेबाबा चौक परिसर में पिछले कुछ वर्षों से लोहे के खंभे में स्थानीय बौद्ध समाज का परचम लगाया गया था. किंतु पिछले कुछ दिनों पूर्व स्थानीय ग्रापं के तहत चौक के चौड़ाईकरण का कार्य किए जाने पर बौद्ध समाज के परचम का खंभा उखाड़े जाने का आरोप किया गया है.इस बीच घटना के दिन दोपहर 4:30 बजे के दौरान घटना के शिकायतकर्ता युवक नए से चौक परिसर में सामाजिक परचम लगाने गए युवक को स्थानीय कुछ नागरिकों ने विरोध किया. इस दौरान पीड़ित युवक ने स्थानीय ग्रापं सरपंच से मोबाइल फोन पर संपर्क कर चौक परिसर में सामाजिक परचम लगाने के लिए पहल एवं अनुमति की मांग की. किंतु चौक चौड़ाइकरण के तहत उखाड़े गए पुराने परचम की जगह नए से परचम लगाने के अनुमति को लेकर ग्रापं सरपंच व घटना के शिकायतकर्ता युवक में विवाद होने का आरोप किया गया है.उक्त विवाद से गुस्साए सरपंच सहित घटना के अन्य दो आरोपियों ने रात 7:15 बजे के दौरान स्कार्पियो गाड़ी क्रमांक एम एच 49 बी आर 7012 से गांव में पहुंचकर घटना के शिकायत कर्ता के घर पहुंचे. इस दौरान घटना के तीनों आरोपी शिकायतकर्ता को मारने के लिए जबरन मकान में घुसकर घर में उपस्थित महिलाओं को मामूली मारपीट करने का आरोप लगाया गया है. किंतु घटना के शिकायत कर्ता घर में नहीं मिलने पर तीनों आरोपियों ने शिकायतकर्ता को ढूंढते हुए स्थानीय ग्रापं परिसर में पहुंचे. इस दौरान स्थानीय ग्रापं परिसर में खड़े शिकायत कर्ता को घटना के तीनों आरोपियों ने मिलीभगत में जातिवादी गालीगलोछ कर गंभीर रूप से मारपीट करने का आरोप लगाया गया है. इस घटना की जानकारी शिकायत कर्ता के परिजनों को मिलते ही शिकायत कर्ता युवक के पत्नी सहित अन्य परिजनों ने घटनास्थल पहुंचकर मारपीट में गंभीर रूप से जख्मी युवक को लेकर तुरंत दिघोरी / मो पुलिस थाना पहुंचकर घटना के आरोपियों के खिलाफ शिकायत की. इस दौरान स्थानीय पुलिस कर्मियों ने गंभीर रूप से जख्मी युवक पर स्थानीय प्रायमरी स्वास्थ केंद्र में दवाई इलाज कर स्वास्थ परिक्षण रिपोर्ट के आधार पर घटना के तीनों आरोपियों के खिलाफ एट्रासीटी काणून सहित अन्य विभिन्न धारासोन के राहत मामला दर्ज किया है. इस मामले की आगे की जांच उपविभाषीय पुलिस अधिकारी सुशांत सिंह सिंग कर रहे है.
सरपंच के शिकायत पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज
तहसील के मानेगांव / बोरगांव स्थित सार्वजनिक चौक परिसर में सामाजिक परचम लगाने की मांग को लेकर एक युवक ने स्थानीय ग्रापं के सरपंच को मोबाइल फोन पर गालीगलोछ करने के आरोप लगाया गया है. इस घटना में स्थानीय मानेगांव / बोरगांव ग्रापं के सरपंच राकेश चूटे (29) के शिकायत पर दिघोरी/मो पुलिस ने स्थानीय मानेगांव / बोरगांव निवासी सतीश रंगारी (42) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *