BREAKING NEWS:
नागपुर महाराष्ट्र हेडलाइन

सामाजिक कार्यकर्ता रतूड़ी और उनका सामाजिक संगठन किंग कोबरा आर्गेनाइजेशन यूथ फोर्स बेहतरीन सेवाभावी कार्य के लिए शासन- प्रशासन से सम्मानित

Summary

दिनांक- ०३/१०/२०२२कल नागपुर मनपा टाउन हॉल महल में राष्ट्र पिता महात्मा गांधी और राष्ट्नायक लालबहादुर शास्त्री जी की पावन जयंती के मौके पर समाजिक कार्यकर्ता अरविंदकुमार रतूड़ी और उनके ही सामाजिक संगठन किंग कोबरा आर्गेनाइजेशन यूथ फोर्स को शासन- प्रशासन […]

दिनांक- ०३/१०/२०२२कल नागपुर मनपा टाउन हॉल महल में राष्ट्र पिता महात्मा गांधी और राष्ट्नायक लालबहादुर शास्त्री जी की पावन जयंती के मौके पर समाजिक कार्यकर्ता अरविंदकुमार रतूड़ी और उनके ही सामाजिक संगठन किंग कोबरा आर्गेनाइजेशन यूथ फोर्स को शासन- प्रशासन के साथ सहयोग करने बेहतरीन तरीके से जनसेवा करने और गणेश उत्सव में हजारों घरेलू गणेश मूर्तियों और असंख्य बड़ी गणेश मंडलों की मूर्तियों को पूरी धार्मिक आस्था और पर्यावरण सुरक्षा से विसर्जन करने और करवाने के लिए मनपा आयुक्त व प्रशासक भाष्करन बी.(भा.प्रा.से) महाराष्ट्र सरकार के हाथों सम्मानपत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया और संगठन की सालों से निःशुल्क निस्वार्थ निर्भीक निष्पक्ष जनसेवा की तारीफ की गई उसी प्रकार कल सुबह आठ बजे से दस बजे तक किंग कोबरा आर्गेनाइजेशन यूथ फोर्स और इनके संस्थापक अध्यक्ष अरविंदकुमार रतूड़ी पदाधिकारी संजय पंचभाई अतुल पिंपडकर ने मनपा शासन-प्रशासन की स्वच्छता अभियान बाइक रैली लगभग दस किलोमीटर भ्रमण में शामिल होकर सहयोग और समर्थन देते हुए नागपुर वासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया सम्मान और पुरस्कार देते समय मनपा के आयुक्त के अलावा अतिरिक्त आयुक्त राम जोशी उपायुक्त डॉ गजेन्द्र महल्ले सहायक आयुक्त प्रकाश वरांडे गणेश राठोड़ मुख्य अग्निशमन अधिकारी राजेंद्र उचके एनडीएस चीफ वीरसेन तांबे स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.नरेन्द्र बहिरवार सहित अनेक अधिकारी और सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *