हेडलाइन

सर्व्हीस रोड से ओव्हरलोड वाहनों के आवाजाही रोंक की मांग

Summary

सर्व्हीस रोड से ओव्हरलोड वाहनों के आवाजाही रोंक की मांग   सर्व्हीस रोड का निर्माण कार्य रोडकांग्रेस के नियमावली के अनुसार किया जाए संवाददाता-कोंढाली नागपुर अमरावती राजमार्ग के कोंढाली स्थिति उडान पुलिया के वजह से यहां सर्व्हीस रोड का निर्माण […]

सर्व्हीस रोड से ओव्हरलोड वाहनों के आवाजाही रोंक की मांग

 

सर्व्हीस रोड का निर्माण कार्य रोडकांग्रेस के नियमावली के अनुसार किया जाए

संवाददाता-कोंढाली

नागपुर अमरावती राजमार्ग के कोंढाली स्थिति उडान पुलिया के वजह से यहां सर्व्हीस रोड का निर्माण कार्य किया गया था। इस सर्व्हीस रोड के निर्माण कार्य में अनेक तकनिकी खामियों के चलते, इस सेवा मार्ग (सर्व्हीस रोड ) पर से बारिश के पानी की निकासी नही होने के वजह से साथ ही इस सर्व्हीस रोड से रेती,गिट्टी,मुरूम के साथ साथ अन्य भारी भार क्षमता के(45से 50टन से भी अधिक)भारी वाहन इस सर्व्हीस मार्ग से दौडाये जाने से विगत वर्ष बारीश के मौसम में सर्व्हीस रोड पर बडे बडे गड्ढे पड गये थे। यहां के सर्व्हीस रोड की दुर्दशा को ठिक करने के लिए स्थानीय ग्राम पंचायत प्रशासन तथा स्थानीय राजनितिक संगठनों ने एन एच ए आय के प्रबंधक(अमरावती) तथा इस सडक मार्ग निर्माण कंपनी के व्यवस्थापक (गोंडखैरीटोल प्लाजा) को अनेक अर्जीयां रोड गयी ।अंततः बहु प्रतिक्षित कोंढाली के कनिष्ठ महाविद्यालय से विकासनगर तथा आगे के भी सर्व्हीस रोड के दुरूस्ती तथा पुनर्भरण का निर्माण कार्य 12मई से प्रारंभ हुआ है ।

सर्व्हीस रोड को मजबूत बनाने की मांग

स्थानीय स्वराज संस्था, राजनितिक संगठना तथा स्थानिय पुलिस प्रशासन के मांग पर दयनिय अवस्था में पडा यहां के सर्व्हीस रोड का बहुप्रतिक्षित निर्माण कार्य शुरू तो हुआ है, परंतु अब तो भी इस सर्व्हीस रोड पर जल जमाव ना हो तथा भारी वाहन क्षमता के वाहनों के भार क्षमता के नियमावली के दिशा-निर्देशानुसार यहां के सर्व्हीस रोड का निर्माण कार्य किये जाने की मांग कोंढाली के सरपंच केशवराव धुर्वे, उपसरपंच स्वप्निल सिंह व्यास, द्वारा की गयी है, साथ ही इस सर्व्हीस रोड के निर्माण कार्य के लिये शिकायत कर्ता मानवाधिकार एक्टिवीस बबलू बिसेन, साथ ही नागपुर जिला रा का के छात्र नेता आकाश गजबे, युवा कांग्रेस के तहसील अध्यक्ष प्रशांत खंते, जिला महासचीव नितीन ठवले, वंचित बहूजन के प्रवक्ता एड-सुमेध गोंडाने , द्वाराइस सर्व्हीस रोड को राष्ट्रीय राजमार्ग रोड कांग्रेस के नियमावली के अनुसार बनाने की मांग की है।

भारी वाहनों पर प्रतिबंध लगाया जाय

यहां के सर्व्हीस रोड पर से सावनेर, खापा, कन्हान कलमेश्वर काटोल मार्गे कोंढाली के उडान पुलीया के निचे से रेती तथा समिपस्थ क्षेत्र से मुरूम गिट्टी के भार क्षमता से कहीं अधीक भारी वाहनों ( ट्रक, हायवा, 12चक्का) आदी वाहनों से वर्धा अमरावती, तथा आगे के शहरों के लिये यातायात की जाती है । फलस्वरूप सर्व्हीस रोड भारी भार क्षमता का भार वहन कर पाने सर्व्हीस रोड के नव दो ग्यारह बजे जाते हैं । इस लिये भारी भार क्षमता के वाहनों को यहां के सर्व्हीस रोड पर आने जाने पर प्रतिबंध लगाने की मांग ब्रजेश तिवारी, राजेंद्र खामकर, बाबा शेख, राजेंद्र गोलाईत, गौरव ठवले, प्रमोद वा चाफले संजय अगरकर, बालू शिर्के, बब्लू बिसेन, महेन्द्र धर्मे, कपील माकोडे, आदी द्वारा की गयी है ।

ड्रेनेज का कार्य अपूर्ण

यहां के विकास नगर तथा बस स्टेशन के सामने के नागरिकों के घरों के जल मल निकासी के लिये ड्रेनेज का निर्माण कार्य भी अनेक जगह अपूर्ण है। यहां के ड्रेनेज के निर्माण का कार्य भी शुरू करने की मांग कूनाल भांगे, रोहीत गोलाईत, नूरमहंम शेख, शोफी शेख, द्वारा की गयी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *