हेडलाइन

समाजसेवक अरविंदकुमार रतूड़ी छत्रपति शिवाजी महाराजअन्तर्राष्ट्रीय सम्मान 2022 से सम्मानित

Summary

समाजसेवक अरविंदकुमार रतूड़ी छत्रपति शिवाजी महाराजअन्तर्राष्ट्रीय सम्मान 2022 से सम्मानित नागपुर हिंदवी स्वराज्य संस्थापक राजे छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के शुभ अवसर पर युवा समाजसेवी और करोना योद्धा अरविंदकुमार रतूड़ी को उनके सामाज कार्य और मानवतावादी सोच रखते हुए […]

समाजसेवक अरविंदकुमार रतूड़ी छत्रपति शिवाजी महाराजअन्तर्राष्ट्रीय सम्मान 2022 से सम्मानित

नागपुर हिंदवी स्वराज्य संस्थापक राजे छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के शुभ अवसर पर युवा समाजसेवी और करोना योद्धा अरविंदकुमार रतूड़ी को उनके सामाज कार्य और मानवतावादी सोच रखते हुए जनसेवा करने के लिए एकता फाउंडेशन की तरफ़ से अध्यक्ष डॉ.जय संजय रामटेक द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज अन्तर्राष्ट्रीय सम्मान 2022 से सम्मानित किया गया यह सम्मान विभिन्न क्षेत्रों में निशुल्क निस्वार्थ निर्भीक निष्पक्ष समाजसेवा करने वाले लोगों को दिया जाता है और इस साल यह सम्मान लगभग तीस सालों से निरंतर देश हितार्थ जन हितार्थ प्राणी हितार्थ समर्पित होकर निस्वार्थ निःशुल्क सेवा देने वाले जुझारू और संघर्षशील युवा समाजसेवी

अरविंदकुमार रतूड़ी को दिया गया एकता अन्तर्राष्ट्रीय फाउंडेशन द्वारा सम्मान के लिए चुने गए अरविंदकुमार रतूड़ी के लिए कहा गया कि समाजसेवा तो बहुत लोग करते है पर जान हथेली पर रखकर और सर पर कफ़न बांधकर अपने परिवार की भी परवाह न करते हुए करोना वायरस महामारी में एक सच्चा क्रांतिकारी योद्धा बनकर देश धर्म और मानवता इंसानियत को सर्वोपरि मानते हुए अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए सभी क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दी खासकर कोविड मृतकों के अंतिम संस्कार और वो भी तब जब नाते रिश्तेदार स्वयं अपनो से मुंह मोड़ रहे थे तब अरविंदकुमार रतूड़ी ने अपने संगठन किंग कोबरा आर्गेनाइजेशन यूथ फोर्स के माध्यम से लगभग ३३०० से ऊपर स्वयं के खर्च से करना कोई आसान काम नहीं था अनेक मुश्किलें बाधाऐं और विरोध तिरस्कार के वावजूद भी रतूड़ी और उनके परिवार के क़दम नहीं डगमगाए बल्कि मजबूती से उन्होंने अपने कर्तव्य का पालन करते हुए देश और समाज के सामने एक बेहतरीन गौरवशाली मिशाल कायम की इस लिए इस सम्मान का असली हकदार अरविंदकुमार जी है सम्मान और सम्मान चिन्ह मिलने पर रतूड़ी ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज एकता अखंडता के प्रतीक थे और हमारी नई पीढ़ी और आने वाली पीढ़ी के लिए एक आदर्श और प्रेरणास्रोत है और उनके क्रांतिकारी विचारों को देशभर में जन जन तक पहुंचाना जरूरी है और युवा पीढ़ी ने उनके महान विचारों को अपने आप में आत्मसात करते हुए सशक्त राष्ट्र निर्माण की नीव डालनी चाहिए और यह सम्मान मिलना मेरे लिए ऐतिहासिक और अविस्मरणीय है और अभी तक मिले सभी सम्मानों में से सबसे प्रतिष्ठित और गौरवशाली सम्मान है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *