समनापुर से लामता के बीच विशेष निरीक्षण रेल की अधिकारियों ने की जांच
जिल्हा बालाघाट वार्ता:- जबलपुर ब्रांड गेट के लिए समनापुर से लामता तक विशेष निरीक्षण टेल्को अधिकारियों की निगरानी में इस नवनिर्मित रेलवे ट्रैक 100 से 110 की स्पीड में ट्रेन को दौड़ाया गया यह ट्रेन रायपुर से अधिकारियों के साथ गोंदिया बालाघाट होते हुए समनापुर पहुंची यहां से नवनिर्मित रेल पथ का रेल अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया तथा इंजन में विशेष यंत्रों के साथ रेल पथ चेकिंग प्रारंभ किया जानकारी अनुसार लामता से नैनपुर नैनपुर से मंडला रेल पथ का भी इसी चेकिंग को जिसे निरीक्षण हुआ।
सीमा सोने कर
महिला न्यूज रिपोर्टर
बालाघाट