हेडलाइन

सभी त्योहारों तथा धर्मोत्सव शांती पुर्ण ढंग से मनायें

Summary

सभी त्योहारों तथा धर्मोत्सव शांती पुर्ण ढंग से मनायें आशिषसिंह ठाकुर संवाददाता-कोंढाली कोंढाली पुलीस स्टेशन के तहत आनेवाले थाना क्षेत्र के लिये मंगलवार 05अप्रैल सुबह 11-00 यहां के सभागार में प्रभारी थानेदार आशिषसिंह ठाकुर द्वारा इस माह (अप्रेल-तथा मई माह […]

सभी त्योहारों तथा धर्मोत्सव शांती पुर्ण ढंग से मनायें

आशिषसिंह ठाकुर

संवाददाता-कोंढाली

कोंढाली पुलीस स्टेशन के तहत आनेवाले थाना क्षेत्र के लिये मंगलवार 05अप्रैल सुबह 11-00 यहां के सभागार में प्रभारी थानेदार आशिषसिंह ठाकुर द्वारा इस माह (अप्रेल-तथा मई माह के पूर्वार्ध माह में) में आने वाले सभी धर्मों के कार्यक्रम तथा उत्सवों, शोभायात्रायें अत्यंत शांतता पुर्ण तथा शासन-प्रशसनिक दिशा निर्देशों को पालन करते हुये भाईचारे के साथ मानाने के लिये शांतता कमेटी के बैठक का आयोजन किया था। उन्होंने बताया कि विगत दो वर्षों के कोविड संकट कल से अब कुछ हद तक राहत मिलने के बाद अब आगामी सभी उत्सव, धर्मोत्सव अप्रैल महीने की शुरुआत के साथ ही हिन्दू, मुस्लिम, जैन, बौद्ध और सिख धर्मों के लिए बेहद महत्वपूर्ण रहने वाला है। इस माह नवरात्रि के साथ मुस्लिमों का प्रमुख त्योहार रमजान भी पड़ रहा है। जहां 2 अप्रैल से नवरात्रि की शुरुआत हो गयी है ,वहीं रमजान की भी शुरुआत हो गयी है। तथा14अप्रैल को भारत रत्न डाक्टर बाबासाहे आंम्बेडकर जयंती, के साथ ही महावीर जयंती है,इसी माह हनुमान जयंती भी मनाई जायेगी

इसके लिये हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई, बौद्ध, जैन धर्म के पर्व, त्यौहार, इष्टदेवों की जयंती का भी उल्लास साथ-साथ मनाये जाएंगे। सभी अपने-अपने धर्म, परंपरा के अनुरुप पूजा-अर्चना, सेवा-भावना का दौर पूरे माह चलेगा। विविध धर्मों के जुलूस, शोभायात्रा में एक-दूसरे का सहयोग करने की अपील की तथा इन सभी त्योहारों पर सांप्रदायिक सद्भावना बनाये रखने की इस शांतता कमेटी के बैठक के अवरसर पर थानेदार आशिषसिंह ठाकुर ने अपील की तथा सभी उपस्थित जनों से सुझाव भी मांगे गये, अनेक जनों ने अपने अपने विचार रखे सभी ने शांती पुर्ण तरीके से अपने अपने त्यौहार तथा धर्मोत्सव, एंव जुलूस तथा शोभा यात्रा निकालने की जानकारी दी। ए एस आय सुभाष साळवे ने आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *