सत्यमेव जयते! सत्य को परेशान किया जा सकता है, पराजित नहीं अनिल देशमुख किसान आंदोलन से जुडे मामलों में अनिल देशमुख व सभी कार्यकर्ताओं की निर्दोष मुक्तता – किसानों की लड़ाई को मिला न्याय
संवाददाता-कोंढाली
किसानों के अधिकारों और समस्याओं के समाधान के लिए सड़कों पर उतरकर संघर्ष करने वाले महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख, सलील देशमुख,और आंदोलन में शामिल सभी कार्यकर्ताओं को न्यायालय ने किसान आंदोलन से जुडे सभी मामलों से बरी कर दिया है।
किसानों की समस्याओं को लेकर विधान भवन में आवाज उठाई गई, लेकिन जब सरकार ने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो कटोल, नरखेड और कोंढाळी क्षेत्र में किसान आंदोलन किए गए। आंदोलन के दौरान सरकार के गृह विभाग ने दमनात्मक कार्रवाई करते हुए आंदोलनकारियों पर मामले दर्ज किए थे।
अंततः न्याय की जीत हुई।
आदरणीय न्यायपालिका ने अनिल देशमुख सहित सभी आंदोलनकारियों को निर्दोष मुक्त कर दिया।
इस फैसले के बाद अनिल देशमुख ने कहा –
“सत्य को परेशान किया जा सकता है, पराजित नहीं किया जा सकता। सत्यमेव जयते।”
इस अवसर पर एड. आनंद देशमुख तथा उनके सहयोगीयों ने इस मामले की पैरवी की थी जिसमें अनिल देशमुख सहित सभी सहयोगियों ने न्यायपालिका का आभार व्यक्त किया और किसानों की लड़ाई को आगे भी जारी रखने का संकल्प. सलील देशमुख ने दोहराया।

