BREAKING NEWS:
नागपुर महाराष्ट्र हेडलाइन

संजय गांधी निराधार योजना पूर्व नागपूर विभाग अध्यक्ष पदपर शेख अयाज

Summary

नागपूर:- महाराष्ट्र शासन संजय गांधी निराधार अनुदान योजना समिति पुर्व विभाग में शेख अयाज अध्यक्ष, नागपुर, महविकास आघाडी शासन की ओर से नागपुर जिला के पालक मंत्री डॉ नितिन राऊत इन के निर्देश पर संजय गांधी निराधार अनुदान योजना समिति […]

नागपूर:- महाराष्ट्र शासन संजय गांधी निराधार अनुदान योजना समिति पुर्व विभाग में शेख अयाज अध्यक्ष, नागपुर, महविकास आघाडी शासन की ओर से नागपुर जिला के पालक मंत्री डॉ नितिन राऊत इन के निर्देश पर संजय गांधी निराधार अनुदान योजना समिति पुर्व विभाग जाहिर हुई जिसमें शेख अयाज अध्यक्ष, सदस्य विनोद मडपे,अंगद हिरोंदे, सौ.अल्का दलाल, छोटू निर्मलकर, रविंद्र ईटकलवार, अमित पटेल, अंकुश भोवते,माया गजभिये, लक्ष्मण वाडबुधे का समावेश है,
इनके नियक्ती पर परिसर मे हर्ष व्यक्त किया है,शेख अयाज ने अपने नियुक्ती करणे पर डॉ नितीन राऊत,पालकमंत्री नागपूर जिल्हा ,पूर्व विधायक तथा पालकमंत्री सतिश बाबू चतुर्वेदी इनका आभार व्यक्त किया है,
डॉ पं दे राष्ट्रीय शिक्षक परिषद नागपूर विभाग के अध्यक्ष संजय निंबाळकर, इनोने शेख अयाज के अध्यक्षनियुक्ती पर अभिनंदन किया है,

मेघराज गवखरे
नागपूर
पोलीस योद्धा न्यूज नेटवर्क

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *