श्री परशुराम भवन निर्माण के लिए एक करोड़ रुपये देने की घोषणा गायत्री मंदीर का भी होगा निर्माण कामदार! विधायक चरणसिंग ठाकूर श्री परशुराम ब्राह्मण समाज काटोल के नेतृत्व में ब्राह्मणों की सभा विधानसभा चरणसिंग ठाकूर की घोषणा श्री परशुराम भवन निर्माण के लिए एक करोड़ रुपये देने की घोषणा

काटोल -/कोंढाली-
श्री परशुराम ब्राह्मण समाज काटोल के ओर से १०जनवरी को में काटोल में काटोल/नरखेड तहसील के परशुराम ब्राह्मण समाज समाज का संम्मेलन में नरखेड,जलालखेडा कोंढाली, कचारी सावंगा, के ब्राह्मणों की उपस्थित थी. इसके मुख्य अतिथि काटोल विधासभा के कामदार (विधायक ) चरणसिंग ठाकूर थे, जबकि विशेष अतिथी के रूप में काटोल कृषी उत्पन्न बाजार समिती के संचालक कृषी मित्र दिनेश ठाकरे, नागपूर जिला परिषद के सदस्य समीर उमप, सतीश रेवतकर शामिल हुए।
सर्वप्रथम पंडित मिश्रा शास्त्री ने शंखनाद कर और पवन शास्त्री ने वेदमंत्रों से मेहमानों का हार्दिक स्वागत किया। परशुराम ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष नंदकुमार तीवारी तथा ब्राह्मण समाज के सभी उपस्थीतों ने मुख्य अतिथि का गुलाब पुष्प वृष्टी तथा फूलों का हार डालकर स्वागत किया। भारत तीवारी ने ब्राह्मण समाज की अनेक समस्या विधायक चरणसिंग ठाकूर के समक्ष रखकर भगवान परशुराम भवन निर्माण के लिए सहयोग की मांग की तथा परशुराम ब्राह्मण समाज महामंडल द्वारा चलाये जानीवाली विभिन्न योजनां को क्रियान्वयन की मांग की.
इस अवसरपर पर कृषी मित्र दिनेश ठाकरे,जि प सदस्य समीर उमप द्वारा ब्राह्मण समाज के धर्म,तथा समाज जन जागृती के योगदान की जानकारी दी ,तथा परशुराम ब्राह्मण समाज की आवश्यक समस्यां को हल करने के लिये विधायक कामदार चरणसिंग ठाकूर से अपील भी की.
संपूर्ण देश में वैदिक कार्य,धर्म रक्षा, व्यक्ति के जन्म से मृत्यू तक के धार्मिक विधी,धर्म संस्कृती को एकसुत्र पिरोये रखकर धर्म संस्कृती को आगे बढाने का कार्य भगवान परशुराम ब्राह्मण समाज द्वारा किया जाता है.
समाज शांती रक्षा तथा देश हित के लिये ब्राह्मण समाज का सदैव योगदान रहा है. यह वक्तव्य विधायक चरणसिंग ठाकूर ने अपने सत्कार के उत्तर केअवसर पर बताया. साथ ही
भगवान परशुराम ब्राह्मण समाज द्वारा विविध समस्याओं को परशूराम महामंडल के माध्यम से हल करने के अभिवचन के साथ साथ काटोल में भगवान परशुराम भवन निर्माण की घोषणा की तथा इस भवन निर्माण के लिये एक करोड रूपये की धनराशि के मंजूर किये जाने की घोषणा की.
विधायक ने बताया काटोल में भगवान श्री परशुराम का भव्य भवन का निर्माण किया जाएगा। इसी प्रकार गायत्री मंदीर निर्माण के लिये सायलेन्स झोन क्षेत्र में जगह उपलब्ध कर देने का आश्वासन भी दिया।
तथा ब्राह्मण समाज का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि देश की संस्कृति और विकास में ब्राह्मणों का पूरा योगदान रहा है यह जाणकारी भी दी. इस अवसरपर परशुराम ब्राह्मण समाज ब्राह्मण के के काटोल , नरखेड, भारसिंगी, जलालखेड़ा, कोंढाली , कचारी सावांगा के भारी संख्या में महिला पुरूष ब्राह्मण समाज सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रा मुकेश दुबे तथा आभार श्रीमती आरती दीक्षित ने माना…….