श्री के सी बोपचे को कटंगी एसडीएम का प्रभार
जिल्हा बालाघाट वार्ता:- कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने कटंगी एसडीएम श्री रोहित बम भोले के 19 से 24 अक्टूबर 2020 तक अवकाश पर होने के कारण प्रशासनिक व्यवस्था की दृष्टि से बालाघाट एसडीएम श्री केसी बच्चे को अपने कार्यों के साथ कटंगी एसडीएम का अतिरिक्त प्रभार दिया।
सीमा सोने कर
महिला न्यूज रिपोर्टर
जिल्हा बालाघाट