हेडलाइन

शिव सेना संचालित महाराष्ट्र वाहतुक सेना की तरफ से युवा समाजसेवी रतूड़ी सम्मानित

Summary

प्रेस नोट शिव सेना संचालित महाराष्ट्र वाहतुक सेना की तरफ से युवा समाजसेवी रतूड़ी सम्मानित नागपुर सक्करधरा शिव सेना संचालित महाराष्ट्र वाहतुक सेना के शहर प्रमुख राजेश वाघमारे के हाथों सुप्रसिद्ध युवा संघर्षशील समाजसेवी अरविंदकुमार रतूड़ी को सम्मानित किया गया […]

प्रेस नोट

शिव सेना संचालित महाराष्ट्र वाहतुक सेना की तरफ से युवा समाजसेवी रतूड़ी सम्मानित

नागपुर सक्करधरा शिव सेना संचालित महाराष्ट्र वाहतुक सेना के शहर प्रमुख राजेश वाघमारे के हाथों सुप्रसिद्ध युवा संघर्षशील समाजसेवी

अरविंदकुमार रतूड़ी को सम्मानित किया गया रतूड़ी को यह सम्मान विभिन्न सरकारी संवैधानिक गैर सरकारी संस्थाओं पर नियुक्तियां मिलने तथा उनके द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में निःशुल्क,निस्वार्थ, निर्भीक,निष्पक्ष सालों से निरंतर चले आ रहे सामाज कार्य करने के अलावा खासकर कोविड 19 वायरस महामारी में एक निर्भीक सच्चा करोना योद्धा बनकर मार्च २०२० से लगातार वर्तमान समय २०२२ तक अपनी सेवा देने, असंख्य ज़रूरतमंद गरीबों को जीवन आवश्यक सामग्री दान करने, परप्रांतिय लोगों को उनके राज्यों में भेजने,कोविड वायरस से बचने हेतु बस्ती बस्ती, गली गली में जनजागरण अभियान चलाने और लगभग ३३०० से उपर करोना मृतकों का अंतिम संस्कार उनके धार्मिक,मजहबी रीति रिवाजों के अनुसार स्वयं के खर्चे से करने के लिए यह सम्मान शहर प्रमुख राजेश वाघमारे और उनके समर्थकों की तरफ से दिया गया और रतूड़ी जी के सालों से निरंतर चले आ रहे मानवतावादी सामाज कार्यो की भूरी भूरी प्रशंसा शिव सेना शहर प्रमुख राजेश वाघमारे द्वारा की गई सम्मान मिलने पर रतूड़ी द्वारा कहा गया कि यह सम्मान मिलना मेरे और मेरे समाज कार्य के लिए एक ऐतिहासिक अविस्मरणीय दिन है और आज से समाज,कानून व्यवस्था,संविधान एवं देश के प्रति मेरी ज़िम्मेदारी बहुत ज्यादा बढ़ गई है और सरकारी गैर-सरकारी संस्थाओं में सेवा भावी दायित्व भी बहुत ज्यादा बढ़ गया है यह सिर्फ सम्मान नहीं है बल्कि मेरे लिए प्रेरणा है अपनी आख़री सांसों तक समाज का कर्ज चुकाने के लिए रतूड़ी ने यह सम्मान अपने स्वर्गीय माता पिता अपने परिवार और सभी करोना मृतकों के साथ साथ प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से हौसला अफजाई करने वाले शुभचिंतकों को समर्पित किया है सम्मान ग्रहण करते समय सक्करधरा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक धनंजय पाटिल सहायक निरीक्षक रिषिकेश गाडगे नगर सेवक नागेश सहारे प्रधानाचार्य अरविंद शेंडे शिक्षक गिरीश सोनबरसे दिलीप कडू मधु डोये शिवसेना के विभिन्न पदाधिकारी खुफिया विभाग के अधिकारी मधुकर टुले पंकज कुंभलकर ममता मेश्राम वरिष्ठ व कनिष्ठ पुलिस अधिकारी एवं विभिन्न क्षेत्रों के सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी एवं राजनैतिक दलों के गणमान्य कार्यकर्ता उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *