शराब के शौकीनों के लिए खुशखबरी , MP में शराब हुई सस्ती, MRP से 20% तक घटे दाम
बड़ी खबर
शराब के शौकीनों के लिए खुशखबरी , MP में शराब हुई सस्ती, MRP से 20% तक घटे दाम
प्रदेश में 1 अप्रैल नई शराब नीति लागू हो रही है, जिसके मुताबिक अब देसी और विदेशी शराब MRP से 20% तक कम रेट पर मिलेगी। इसके अलावा सरकार होम बार का लाइसेंस देगी, जिसकी प्रति वर्ष आय 1 करोड़ रुपये या उससे ज्यादा है, वो 50 हजार रुपए देकर सरकार से होम बार लाइसेंस ले सकेगा। बता दें कि अभी एक व्यक्ति तीन बोतल सील पैक, एक खुली बोतल या एक पेटी बीयर रख सकता है। नई नीति के अनुसार वे चार गुना ज्यादा स्टॉक रख सकेगा। साथ ही अब देसी ठेके पर बेची जा सकेगी विदेशी शराब।