शरद पवार के जन्म दिवस के उपलक्ष में राज्य भर युथ फेस्टिव्हल का आयोजन

शरद पवार के जन्मदिन के अवसर पर महाराष्ट्रा युथ कार्निवल (मायोका)
शरद पवार के जन्म दिवस के उपलक्ष में राज्य भर युथ फेस्टिव्हल का आयोजन
*राष्ट्रवादी छात्र कांग्रेस द्वारा आयोजन*
कोंढाली-संवाददाता
12 दिसंबर को शरद पवार का 81वां जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कियागया था। अब!इस के साथ ही राष्ट्रवादी छात्र कांग्रेस की ओर से युथ फेस्टिव्हल के आयोजन का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया है। इस आयोजन का नाम *(मायोका) अर्थात महाराष्ट्र यूथ कार्निवाल* है। इस के माध्यम से राज्य के हर जिले और मुंबई शहर में विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया है।यह जानकारी नागपुर जिला राष्ट्रवादी छात्र काँग्रेस के अध्यक्ष आकाश गजबे द्वारा दी गयी है।
राष्ट्रवादी छात्र कांग्रेस के नागपुर जिलाध्यक्ष आकाश गजबे ने इस आयोजन की जानकारी देते हुए कहा कि राष्ट्रवादी काँग्रेस के सुप्रीमों शरद पवार द्वारा सदैव युवाओं तथा सर्वसमान्यों के विकास तथा उन्नती के साथ महाराष्ट्र के विकास पर लक्ष केंद्रित किया है।समाज हितैषी नीतियों को लागू किया। इसी विचार की विरासत को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम का आयोजन महाराष्ट्र प्रदेश राष्ट्रवादी छात्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुनील गाव्हणे द्वारा इस की संकल्पना को संपुर्ण राज्य में महाराष्ट्र युवा कार्नवल (युथ फेस्टिव्हल) के माध्यम से आदिवासी बाहुल तथा ग्रामिण आंचल के साथ साथ शहरी क्षेत्र के प्रतिभावान युवाओं के प्रतिभा उजागर करने के लिये इस युथ फेस्टिव्हल में चित्रकला, गायन, लोक कला, लोक नृत्य, सांस्कृतिक नृत्य आदी के कार्यक्रमों का आयोजन के लिये स्थानिय स्पर्धाओं के बाद (मेघावी) प्रतिभावान छात्रों का तहसील, जिला तथा विभागीय स्तरीय चयन कि प्रक्रिया किये जाने की जानकारी भी आयोजकों द्वारा दी गयी है, साथ ही संपुर्ण राज्य के विविध स्पर्धाओं के आयोजन में मानांकित प्रतिभावान प्रतायोगीयों को पुरस्कृत किया जायेगा, नागपुर जिला तथा ग्रामिण आंचल के लिये नागपुर जिला परिषद के सदस्य सलील देशमुख तथा पुर्व विदर्भ प्रमुख आशिष आवले के मार्गदर्शन में इस आयोजन के लिये ऑनलाईन प्रक्रिया 12दिसंम्बर से प्रारंभ होने की जानकारी भी दी गयी है
को गया है ।
महाराष्ट्र के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में, छोटे शहरों में, असंख्य छात्र और युवा प्रतिभा और कौशल के साथ असंख्य हैं। इस सब की गुणवत्ता, उनके पास जो कला है, उसे हमेशा एक मंच नहीं मिलता है। इसके लिए, पूज्य शरद चंद्रजी पवार साहब के 81वें जन्मदिन के अवसर पर, महाराष्ट्र प्रदेश राष्ट्रवादी छात्र कांग्रेस ऐसे सभी युवाओं और छात्रों की प्रतिभा को बढ़ावा देने और बढ़ावा देने के लिए पूरे महाराष्ट्र में ‘महाराष्ट्र युवा कार्निवल’ (मायोका) का आयोजन करेगी।
इस महोत्सव के तहत व्यक्तिगत गायन, व्यक्तिगत नृत्य, समूह नृत्य, पेंटिंग, मॉडलिंग प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं। पहले चरण में मुंबई समेत राज्य के हर जिले में वास्तविक चयन परीक्षा होगी और चयनित प्रतियोगियों को संभाग स्तर पर सेमीफाइनल में प्रवेश मिलेगा. फाइनल राउंड मुंबई में होगा और इस प्रतियोगिता के माध्यम से कुल रु. प्रतियोगिता के लिए रजिस्ट्रेशन 12 दिसंबर से शुरू होंगे और रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन की जाएगी।इसके लिये www.nscmayoca.comवेबसाईट तथा भ्रमण ध्वनी क्र 7058187878 पर संपुर्ण जानकारी दिये जाने जानकारी राष्ट्रवादी छात्र कांग्रेस के नागपुर जिला इकाई के अध्यक्ष आकाश गजबे द्वारा दी गयी है