नागपुर महाराष्ट्र हेडलाइन

विश्व हृदय रोग दिवस पर माधवबाग में हृदय रोग निवारण की कार्यशाला संपन्न!

Summary

संवाददाता- कोंढाली अंतर्राष्ट्रीय हृदय दिवस के अवसर पर माधवबाग में वरिष्ठ नागरिकों कि निशुल्क आरोग्य जांच की गयी। नागपुर जिले के कोंढाली समिपस्थ सलाई में माधवबाग अस्पताल में गडकरी जेष्ठ नागरिक प्रतिष्ठान तथा डॉ. राजीव मिश्रा जेष्ट नागरिक प्रतिष्ठान से […]

संवाददाता- कोंढाली
अंतर्राष्ट्रीय हृदय दिवस के अवसर पर माधवबाग में वरिष्ठ नागरिकों कि निशुल्क आरोग्य जांच की गयी।
नागपुर जिले के कोंढाली समिपस्थ सलाई में माधवबाग अस्पताल में गडकरी जेष्ठ नागरिक प्रतिष्ठान तथा डॉ. राजीव मिश्रा जेष्ट नागरिक प्रतिष्ठान से सलग्न संस्था के जेष्ठ नागरिक संयुक्त तत्त्वज्ञान में नागपुर के जेष्ट सिटीजन हेल्थ टूर का आयोजन 29 सितंबर को कोंढाली के माधवबाग अस्पताल में विश्व हृदय दिवस मनाया। इस शिविर में नि:शुल्क हृदय रोग निदान के साथ-साथ ईसीजी, शुगर मधुमेह परीक्षण, बीपी की निशुल्क जांच और जाने-माने हृदय रोग विशेषज्ञों द्वारा आहार-विहार तथा विचार एवं स्वास्थ्य के मुद्दों पर जानकारी दी गयी। साथ-साथ 100 वरिष्ठ नागरिकों के पंचकर्म उपचार पद्धति से लाभान्वित किया गया। माधव बाग विगत 20 वर्षों से हृदय रोग से राहत के लिए वरदान है.
डॉ. माधव साने ने विभिन्न रोगों के लिए आयुर्वेदिक उपचार विधियों का विकास किया है और माधव बाग अस्पताल के माध्यम से देश में डॉ रोहित साने हृदय रोग मुक्त और मधुमेह मुक्त अभियान को लागू कर रहे हैं . इस पर स्वास्थ्य लाभ के लिये नागरिकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।
विदर्भ में हृदय रोग और मधुमेह के उपचार के लिए विदर्भ में वरिष्ठ नागरिकों और हृदय रोग से पीड़ित अन्य नागरिकों के लिए नि: शुल्क हृदय रोग निदान शिविर का माधवबाग आयुर्वेदिक अस्पताल और विभिन्न बीमारियों और विकारों का इलाज यहां बिना सर्जरी के किया जाता है। इस अवसर पर डॉ राघवेंद्र सिंह ने द्वारा माधव बाग उपचार पद्धति के बारे में जानकारी दी। डॉक्टरों के मार्गदर्शन में हृदय परीक्षण बुनियादी जांच और दोपहर के सत्र में स्वास्थ्य व्याख्यान में सीपीआर (हार्ट अटैक केयर) पर मार्गदर्शन एवं माधवबाग की जानकारी दी गई, माधवबाग अस्पताल के डाॅ डांगोर, डॉ.राघवेंद्र सिंह, डॉ. गौरव शेलके, डॉ. कीर्ति, योग गुरु नीलेश ठाकरे ने मार्गदर्शन किया आयोजक प्रशांत ठाकरे द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *