विवाहिता से गालीगलौच व मारपीट कर छेड़खानी का प्रयास 15 दिनों बाद आरोपियों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज
लाखांदुर :- एक विवाहिता को अकेले देख छेड़खानी के उद्देश्य से अश्लील कृति के आरोप में टोकने पर बीच बस्ती के चौक में पीड़िता को अश्लील गालीगलौच कर मारपीट की गई थी. उक्त घटना पिछले 7 जनवरी से 15 जनवरी के दौरान तहसील के खोलमारा गांव में हुई है. इस घटना में पीड़ित विवाहिता के शिकायत पर कुल 15 दिनों बाद 30 जनवरी को तहसील के दिघोरी /मो पुलिस ने तहसील के खोलमारा निवासी सुभाष नागरिकर (40) नामक पति सहित देवकन्या सुभाष नागरिकर (35) नामक पत्नी आदि 2 आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार घटना के आरोपी पति स्थानीय अन्य एक विवाहिता से छेड़खानी के उद्देश्य से घटना के दिनों से अश्लील कृति करने का आरोप लगाया गया है. इस घटना में पीड़िता ने आरोपी पति को टोकने पर आरोपी पति – पत्नी ने पीड़िता को बीच बस्ती के चौक में अश्लील गालीगलौच एवं मारपीट करने का आरोप लगाया गया है. हालांकि इस घटना में पीड़िता ने तुरंत दिघोरी /मो . के पुलिस थाने में शिकायत भी दर्ज की थी. इस दौरान पुलिस कर्मियों ने आरोपियों के खिलाफ अदखल पात्र अपराध दर्ज करने का आरोप पीड़िता ने लगाया था. जबकि इस मामले में पीड़िता ने पुलिस प्रशासन के वरिष्ठों से शिकायत करने पर कुल 15 दिनों बाद 30 जनवरी को घटना के आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के विभिन्न धाराओं के तहत छेड़खानी के उद्देश्य में अश्लील कृति एवं गालीगलौच सहित मारपीट के आरोप में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस मामले की आगे की जांच सहायक थानेदार शिंदे के मार्गदर्शन में पुलिस हवालदार हितेश मडावी कर रहे है.