विधायक अनिल देशमुख के विधायक निधी से। स्वास्थ उप केंद्रों को सैनिटाइजर तथा डिस्पेंसर मशीनों का वितरण।
संवाददाता-कोंढाली
कोरोना वायरस का प्रसार अब ग्रामिण आंचल में भी पैर पसार रहा है। इसके नियंत्रण के लिये ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिक स्वास्थ्य के उपकेन्द्रों में मरीजों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है, उपकेंद्र क्षेत्र में प्राथमिक राहत मिलने के लिये विधायक अनिल देशमुख द्वारा स्थानीय विकास निधी के तहत 18 सैनिटाइजर डिस्पेंसर मशीनों के लिए धनराशि स्वीकृत उपकरण (मशीनें) उपकेन्द्रों पर उपलब्ध करवाई यह पहल । जिला परिषद सदस्य सलिल देशमुख के अनुरोध पर मेटपांजरा जिला परिषद अंचल के पंजरा (काटे), गरमसुर, मेंढेपठार बाजार, रिधोरा सहित निर्वाचन क्षेत्र के 18 स्वास्थ्य उपकेंद्रों में सैनिटाइजर डिस्पेंसर मशीन व सैनिटाइजर मंजूर कर. पूर्व जिला उपाध्यक्ष चंद्रशेखर चिखले, पंचायत समिति सदस्य संजय डांगोरे, जयंत टालाटूले नितीन ठवले, प्रशांत खांते, आकाश गजबे, बंडू राठोड, तालुका स्वास्थ्य अधिकारी शशांक व्यव्हारे, स्वास्थ्य अधिकारी मानेकर, सरपंच दुर्गाताई चिखले, सरपंच विजुताई सरवरे, उप सरपंच राजू चरडे, रूपेष बुरडकर आदी के उपस्थिती में गरमसुर उपकेंद्र पहूंच कर सैनिटायजर तथा डिस्पेंसर उपकरण वितरीत किया।