नागपुर महाराष्ट्र हेडलाइन

विठ्ल- विठ्ठल-विठ्ठला हरि ॐ विठ्ठला के जयकारों के साथ गूंजी कोंढाली नगरी दुल्हन सी सी कोंढाली नगरी स्वागत गेट-तोरण-पताकाओं तथा घरों पर रोषणाई, प्रत्येक द्वार पर रांगोली से संपूर्ण नगरी सजी

Summary

कोंढाली : संवाददाता दुर्गाप्रसाद पांडे:- श्री विठ्ठल रुख्मिणी देवस्थान(ठवले पुरा)कोंढाली के प्रांगण से 19दिसंम्बर को दोपहर 01 बजे माऊली की पालखी भव्यतम् धर्मोत्सव समारोह के साथ हजारों भावीकों के साथ सुप्रसिद्ध 50 भजन मंडलो, सौंसर परतापुर की दिंडी, जबलपुर के […]

कोंढाली : संवाददाता
दुर्गाप्रसाद पांडे:-
श्री विठ्ठल रुख्मिणी देवस्थान(ठवले पुरा)कोंढाली के प्रांगण से 19दिसंम्बर को दोपहर 01 बजे माऊली की पालखी भव्यतम् धर्मोत्सव समारोह के साथ हजारों भावीकों के साथ सुप्रसिद्ध 50 भजन मंडलो, सौंसर परतापुर की दिंडी, जबलपुर के मोर नृत्य , सजावटीघोड़े, 11- कालकारों दल तथा 20 स्थानीय भजन मंडलों के साथ स्थानीय भजन कला पथक की विविध झांकियां के साथ कोंढाली नगरी में हर गली, मुहल्ले के साथ साथ मुख्य मार्ग के प्रत्येक माता बहनों ने ने अपने अपने घरों के सामने रंगोलीयां निकाल कर सभी धर्मियों द्वारा जगह जगह स्वागत द्वार के साथ झांकियों तथा शोभायात्रा का ज़गह जगह स्वागत किया .साथ ही शोभा यात्रा में शामील अंदाजन पांच हजार से अधिक भाविकों द्वारा विठ्ठल विठ्ठल विठ्ठलाहरिॐविठ्ला के जय घोष के धून में रहमान थे. माऊली के झांसी में शामिल भाविकों को सर्व धर्मीय नागरिकों तथा स्थानिक ग्राम पंचायत, सभी राजनितिक सामाजिक, व्यापारी, मोटर वाहन संघ, खेल संघ द्वारा माऊली के पालखी का स्वागत तथा चाय, काफी,शबूदाना की खिचली, चाकलेट, बिस्किट, केले, लड्डू आदि बांटकर श्रद्धालुओं को ऊर्जा दी गयी . माऊली के लिये यहां14दिसंम्बर से21दिसंमबर तक अखण्ड नामसंकीर्तन महोत्सव जारी है,.यह जानकारी आयोजन समितीद्वारा दी गयी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *