वन विभाग द्वारा धोतीवाडा में घरेलू गैस का वितरण

वन विभाग द्वारा धोतीवाडा में घरेलू गैस का वितरण
कोंढाली -संवाददाता
22 फरवरी मंगलवार को वन परिक्षेत्र कोंढाली के तहत वनक्षेत्र के समिपस्थ ग्रा प धोतीवाड़ा के वन प्रबंधन समिति के संयुक्त तत्वाधान में स्थानिय अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति के कुल 42 हितग्राहियों को घरेलू गैस आवंटित की गयी.
इस अवसर पर वन परिक्षेत्र अधिकारी निशिकांत कापगते ने बताया की जंगल से वृक्ष अथवा पौधों के(लकड़ी कटाई)कटाई पर प्रतिबंध है। धोतीवाड़ा और खापा गांव बोर अभयारण्य बफर जोन के अंतर्गत आते हैं, स्थानिय वासीयों के लिये खाना पकाने के लिये लगने वालेआवश्यक जलाऊ लकड़ी के बजाय घरेलू गैस का उपयोग करने की जानकारी दी। साथ ही बताया की नागपुर जिले के जिला वन विभागीय अधिकारी (डी एफ ओ)भारतसिंह हूडा, उप विभागीय वन अधिकारी प्रज्योत पालवे के निर्देशों पर कोंढाली के वनपरिक्षेत्र अधिकारी निशिकांत कापगते तथा धोतीवाडा सरपंच चंद्रशेखर ढोरे उपसरपंच रमेश चव्हाण तथा काटोल पं स के पुर्व उपाध्यक्ष सभापती निलकंढराव ढोरे तथा वन प्रबंधन के अध्यक्ष के उपस्थिती में कोंढाली वनपरिक्षेत्र द्वारा 43 लाभार्थियों को एलपीजी गैस वितरित की गई थी। इस अवसर पर आर ओ राजू लाखोडे, वन रक्षक असोले, वसंत राठोड़, वन मजदूर बंडू राठोड़, ईश्वर आगे, दिगंबर भोयर, निमदेव पंचभाई के उपस्थीती मे घरेलू गैस का वितरण किया गया.