ला भु कनिष्ठ महाविद्यालय द्वारा वीर माता -वीर पत्नी सह भू. पू.सैनिकों का भव्य सत्कार नेत्रदिपक रही ३६००छात्रों की प्रभात फेरी लाखोटीया भुतडा हायस्कूल व कनिष्ठ महाविद्यालय व सी बी एस ई हायस्कूल का आयोजन
लाखोटीया भुतडा हायस्कूल व कनिष्ठ महाविद्यालय व सी बी एस ई हायस्कूल का आयोजन
संवाददाता -कोंढाली
१५अगस्त यह ऐतिहासिक दिन है, और हमारे देशवासियों के बीच देशप्रेम, समर्पण और एकता का प्रतीक है। इस दिन भारत के उन महान स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया जाता है. जिनके त्याग और बलिदान के चलते आज का दिन इनकी बहादुरी, वीरता और शौर्य को नमन करने का दिन है। देश के इन स्वतंत्रता सेनानियों ने आजादी को पाने के लिए हमने लंबा संघर्ष किया। अपना पूरा जीवन, पूरी जवानी आजादी को पाने में झोंक दी। देश को आजाद कराने में
महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस, भगत सिंह, मंगल पाण्डे, चंद्रशेखर आजाद, राजगुरु, सुखदेव, सरदार वल्लभभाई पटेल, लाला लाजपत राय,जवाहरलाल नेहरु, लाला लाजपत राय, बाल गंगाधर तिलक जैसे कई क्रांतिकारियों और स्वतंत्रता सेनानियों का अहम योगदान रहा। भारत देश भारत रत्न डॉ बाबासाहेब आंबेडकर के संविधान के आधार पर चलता यह मार्गदर्शन कार्यक्रम के प्रमुख अतिथी काटोल के उप विभागीय पुलीस अधिकारी बापूसाहेब रोहम द्वारा लाखोटीया भुतडा हायस्कूल व कनिष्ठ महाविद्यालय द्वारा आयोजित शहिद
वीर माता सतई,वीर पत्नी प्रा .कांबळे,तथा काटोल/नरखेड तहसील के२७ भूत पुर्व सैनिकों का एन सी सी, स्काऊट गाईड के मानवंदना के बाद सत्कार कर मार्गदर्शन किया.साथ लाखोटीया भुतडा हायस्कूल व कनिष्ठ महाविद्यालय तथा सी बी एस ई हायस्कूल द्वारा अत्यंत आकर्षक प्रभात फेरी के साथ इस हायस्कूल में छात्रों से अधिक छात्राओं की अधिक संख्या है. साथही छात्राओं को शैक्षणिक, खेल, विज्ञान, सामाजिक दायित्व की शिक्षा दिये जाने के लिये संस्था, प्राचार्य, तथा सभी शिक्षक तथा शिक्षकेत्तर कर्मचारी, आदी के कार्य की सराहना की एवं कोंढाली तथा समिपस्थ क्षेत्र के लोक सेवार्पण सहयोग करने वाले जनसहयोगीयों का भी सत्कार किया गया.
इस अवसरपर सभी भुतपुर्व सैनिकों को यहाँ के शिक्षिकाओंने राखीयां बांधी.
प्राचार्य सुधीर बुटे द्वारा आयोजन की जानकरी दी तथा भव्य प्रभात फेरी के लिये जनसहयोग, सुरक्षा सहयोग के कोंढाली पुलीस तथा राजमार्ग सुरक्षा पोलीस पथक द्वारा सभी जनसहयोगीयों का आभार माना.
संस्था अध्यक्ष राजेश राठी ने सभी उपस्थितों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामना दी.
*नेत्रदिपक प्रभात फेरी*
*बाजार चौक में अभूतपूर्व स्वागत*
यहाँ के लाखोटीया भुतडा हायस्कूल व कनिष्ठ महाविद्यालय, सी बी एस ई हायस्कूल,तथा लो.रा.प्राथमिक स्कूल के ३६००छात्र/छात्राओं तथा वीर माता -वीर पत्नी सह भूतपूर्व सैनिकों के साथ प्रभात फेरी निकाली गयी. इस अवसरपर पर भारत माता ,राष्ट्रीय महापुरोंषों/शूर वीर तथा विरांगणाओं के वेशभूषा परिधान किये छत्र साथ ही एन सी सी, स्काऊट गाईड, ज्यूडो कराटे, तथा विविध खेलों स्पोर्ट्स युनिट के छात्र इसवी प्रकार पर्रायावर, बेटी पढावबेटी बचाव, नशा मुक्ती, मोबाईल के दुष्परिणाम, पौधारोपण,जल जंगल जमीन बचाव, वन्य जीव सुरक्षा, राजमार्ग सुरक्षा,के मार्गदर्शन फलक साथही महाराष्ट्र तथा विविध राज्यों की लोक कला, लोक नृत्य, लेझीम पथक, घुंगरू छड़ी, अन्नदाता किसान,आदी छांकियों साथ निकाली गयी भव्य प्रभात फेरी में ला भु विद्यालय के १५, हायस्कूल के १७, कनिष्ठ महाविद्यालय के०९सी बी एस ई हायस्कूल की १२,झांकियों सहित माजी सैनिक दल, स्कूल के खेल दल छात्रों,राणी लक्ष्मीबाई का अश्व, बैंड पथक सहित कुल ७८ दल नगर पंचायत के प्रवेश द्वार से वापस हायस्कूल तक दो किमी के राष्ट्र गान के धून के निकालीगयी तिरंगा प्रभात फेरी को कोंढाली नगर वासीयों द्वारा भरपूर जन सहयोग मिला.
यहाँ के बाजार चौक में तो यहाँ के सर्व धर्मिय नागरिकों, व्यापारी संघटना सामाजिक धार्मिक,जनप्रतिनिधीयों द्वारा इस नेत्रदिपक दिपक प्रभात फेरी की पुष्पा वृष्टी फटाके , ढोल, बैंड पथक के धून में भारी हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया गया, इस प्रकार मुख्य मार्ग तथा शनिवार पेठ के सर्वधर्मसमभाव के साथ स्वागत किया गया.
इस अवसरपर संस्था के अध्यक्ष राजेश राठी सचीव डॉ श्याम सुन्दर लद्धड उपाध्यक्ष रेखाताई राठी, कनिष्ठ महाविद्यालय के प्राचार्य सुधीर बुटे , सी बी एस ई के प्राचार्य आशुतोष केदारपवार, कोंढाली के थानेदार राजकुमार त्रिपाठी, राजमार्ग सुरक्षा पोलीस दल के इन्चार्ज तेजेंद्र मेश्राम, सपोनि निलेश भिलावे,माजी सैनिक संघटना के अध्यक्ष पुरुषोत्तम जोगेकर, कार्याध्यक्ष रत्नाकर ठाकरे,पालक समिती के हरिष देशमुख, भुते मैडम,कोंढाली नगर के राजनितिक , सामाजिक, व्यापारीक,तथा लोकसहभाग के साथ सहयोगकरने वाले जनप्रतिनिधी, उपस्थित सभी पुर्व प्राचार्य तथा प्रधानाचार्य, मुख्याध्यापक सविता देशमुख,उप प्राचार्य कैलास थुल पर्यवेक्षक मनोज ढाले हरिष राठी, सुनिल सोलव, ज्ञानेश्वर भक्ते के साथ ही सभी शिक्षक तथा शिक्षकेत्तर कर्मचारीयों द्वारा इस आयोजन के सफलतार्थ सहयोग दिया. कार्यक्रमा का संचलन सुनिल सोलव तथा प्रिया धारपुरे, तथा आभार मनोज ढाले द्वारा व्यक्त किया गया.