लावारिस ज़ख्मी गाय और उसके नवजात बच्चे को दिया जीवनदान

लावारिस ज़ख्मी गाय और उसके नवजात बच्चे को दिया जीवनदान
नागपुर सुदामपुरी दिनांक ०५/०६/२०२२ कुछ दिन पहले प्राणी प्रेमी और सामाजिक कार्यकर्ता
अरविंदकुमार रतूडी संस्थापक अध्यक्ष किंग कोबरा आर्गेनाइजेशन यूथ फोर्स एवं पशु क्रूरता के ख़िलाफ़ जंग को फोन द्वारा सफाई कर्मचारी रोशन हिवरकर से पता चला कि सुदामपुरी परिसर में एक नवजात गाय का बच्चा बेहोश पड़ा है और उठने में असमर्थ है तथा उसकी मां के पेट पर भी चाकू का निशान है रतूडी तुरंत अपने मित्र और भाजपा पदाधिकारी विक्की कोंबे के साथ घटनास्थल पर गये और दोनों मां बच्चे का प्राथमिक उपचार किया उन्हें खाना पानी की व्यवस्था करवाते हुए सुरक्षित रखकर दूसरे दिन अपने कार्यकर्ता शुभम पराडे और विक्की कोबें के साथ उस कमजोर गाय के बच्चे को अपने घर इलाज़ करने के लिए लेकर आए घर में रतूडी की पत्नी और बेटियों ने तुरंत अपने कर्तव्य का पालन करते हुए उस बच्चे को निप्पल द्वारा दूध दवाइयां पिलाई और फिर रतूडी ने स्वयं ख़र्चे से डाॅक्टर बुलाकर उस बच्चे को गुल्लकोज स्लाइन लगवाते हुए दवाइयां देकर चलने फिरने लायक किया और गाय के पेट के चाकू वाले जख्म का भी इलाज करवाया डॉक्टरो के अनुसार गाय का बच्चा गर्मी और कमजोरी के कारण बेहोश होकर बार बार गिर रहा है इस लिए इस नन्हे नवजात बच्चे को अभी और लगभग पांच दिनों तक स्लाइन और दवाइयां देना जरूरी है तब बच्चा स्वस्थ होकर चल फिर सकता है और अपनी मां का दुध पीने में सक्षम हो सकता है मां और बच्चा रतूडी की देखरेख में उनके घर में स्वास्थ्य लाभ ले रहे है इस मानवतावादी कार्य में सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप बुराडे और उनके बेटे ने भी रतूडी के साथ मिलकर अथक प्रयास किया गौ माता और उसके बच्चे को संभालने कुछ समय इलाज़ के लिए अपने घर में पनाह देने और चारा पानी की व्यवस्था करने में