नागपुर महाराष्ट्र हेडलाइन

लाखोटिया भुतडा कनिष्ठ महाविद्यालय परिणामों में शीर्ष पर! तिन्ही शाखा का परिणाम 99% विज्ञान विभाग में निहिरा धमनकर प्रथम

Summary

कोंढाली -संवाददाता महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक शिक्षण मंडल का 12वीं के परिणाम आज ऑनलाइन घोषित कर दिए गए । काटोल तालुका के ग्रामीण आंचल में कोंढाली की लाखोटिया भूतडा जूनियर के का99% परिणाम आया। तीनों शाखाओं में विज्ञान का 100%, वाणिज्य […]

कोंढाली -संवाददाता
महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक शिक्षण मंडल का 12वीं के परिणाम आज ऑनलाइन घोषित कर दिए गए । काटोल तालुका के ग्रामीण आंचल में कोंढाली की लाखोटिया भूतडा जूनियर के का99% परिणाम आया। तीनों शाखाओं में विज्ञान का 100%, वाणिज्य 100% तथा कला शाखा को 95.96% परिणाम आये। स्कूल ने उत्कृष्ट परिणामों की अपनी परंपरा कायम रखी है।
परीक्षा में सम्मिलित 351 विद्यार्थियों में से 346 उत्तीर्ण हुए। इसमें विज्ञान विभाग से निहिरा संजय धामनकर 82% अंकों के साथ प्रथम स्थान पर रहीं, मृणाली विजय डांगरे 78.50% अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं और भूमिका अनिल नागपुरे 74.67% अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। वाणिज्य विभाग में श्रावणी बंडुजी बाविस्कर 76% , बोंडे सुरेशराव वरठी 74.67% ,छोटेराम बाबूराम चौधरी 73% अंक प्राप्त किये.। कला शाखा में नेहा संजय भोंडे 73.67%, साक्षी धर्मराज भलावी 72.17, केतन अजब कड़वे 69.50 अंक प्राप्त किये।
सभी मेधावी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को संस्था के अध्यक्ष राजेश राठी, संस्था की उपाध्यक्ष रेखा राठी, सचीव शामसुंदर लद्धड,प्राचार्य सुधीर बुटे, उप-प्राचार्य कैलाश थुल, बृजेश तिवारी, सुरेन्द्र भाजीखाये, महेन्द्र धर्मे, प्राध्यापक प्रिया धारपुरे एवं सहयोगी जूनियर कॉलेज प्राध्यापकों द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रिया धारपुरे ने किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *