लाखोटिया भुतड़ा हाई स्कूल कोंढाली के देवेंद्र चव्हाण राष्ट्रीय डॉजबॉल प्रतियोगिता के लिए राज्य टीम के कप्तान

कोंढाली की प्रणाली देवेंद्र चव्हाण राष्ट्रीय डॉजबॉल प्रतियोगिता के लिए राज्य टीम के कप्तान
डिंपल घाटोले, तनिष्क तिवारी, नेहल चव्हाण राष्ट्रीय डॉज बॉल प्रतियोगिता के लिए महाराष्ट्र टीम में चयनित कोंढाली –
नागपुर जिले के काटोल तालुका के कोंढाली के लाखोटिया भुतड़ा कनिष्ठ महाविद्यालय के खिलाड़ी प्रणाली देवेंद्र चव्हाण को 2 से 6 मई तक केरल के कालीकट के कोझीकोड में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय जूनियर डॉजबॉल प्रतियोगिता के लिए महाराष्ट्र राज्य लड़कियों की टीम के कप्तान के रूप में चुना गया है।इसवी प्रकार लाखोटिया भुतड़ा हाई स्कूल और जूनियर कॉलेज की उत्कृष्ट डॉजबॉल खिलाड़ी डिंपल प्रभाकर घाटोले को लड़कियों की टीम के लिए चुना गया है, जबकि तनिष्क ब्रजेश तिवारी और नेहल अनिल चव्हाण को राज्य स्तर पर लड़कों की टीम के लिए चुना गया है। इस चयन के लिए विधायक चरणसिंह ठाकुर, पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख, महाराष्ट्र राज्य डॉजबॉल एसोसिएशन के सचिव शिव छत्रपति खेल पुरस्कार प्राप्त प्राचार्य हनुमंत लुंगे, लाखोटिया भूतड़ा शिक्षण समूह के अध्यक्ष राजेश राठी, सचिव डॉ. शामसुंदर लधड़ के साथ ही सभी संचालक, प्राचार्य सुधीर बुटे, उप प्राचार्य कैलाश थुल, पर्यवेक्षक मनोज ढाले, परीक्षा प्रमुख प्रिया धारपुरे, खेल प्रशिक्षक उज्ज्वल मोटघरे भूषण राहेलवार, त्रिमूर्ति हाईस्कूल के प्राचार्य राजेंद्र खामकर, वरिष्ठ पत्रकार ब्रजेश तिवारी, समाजसेवी दुर्गा प्रसाद पांडे ने महाराष्ट्र डॉजबॉल टीम के चारों खिलाड़ियों को स्नेहल बधाई दी और उन्हें 27 अप्रैल से महाराष्ट्र के रत्नागिरी में अभ्यास प्रशिक्षण के लिए रवाना किया।