BREAKING NEWS:
नागपुर महाराष्ट्र हेडलाइन

लगातार आठ घंटे पढ़ाई कर डॉ. बाबासाहेब को दी श्रद्धांजलि पत्रकारों ने लिया डॉ. बाबासाहेब का साक्षात्कार

Summary

कोंढाली -संवाददाता महानव भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर कोंढाली में के जी से पी जी तक सभी शिक्षण संस्थानों में अपने-अपने तरीके से अभिवादन किया गया .इस कार्यक्रम के अवसरपर विषेश घटनाक्रम यह रहा कि इस मौके […]

कोंढाली -संवाददाता
महानव भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर कोंढाली में के जी से पी जी तक सभी शिक्षण संस्थानों में अपने-अपने तरीके से अभिवादन किया गया .इस कार्यक्रम के अवसरपर विषेश घटनाक्रम यह रहा कि इस मौके पर लाखोटीया भुतडा हायस्कूल व कनिष्ठ महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने पूरा कार्यक्रम खुद सम्हाला तथा बहुतही नियोजन पुर्ण तरिके से संपन्न किया! इस मौके पर छात्रों द्वारा विविध कार्यक्रमों को क्रमिक पाठ कर श्रद्धांजलि दी गई।
लाखोटीया ‌भुतडा विद्यालय की प्रेरणादायक गतिविधि
विश्वरत्न महामानव डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर लाखोटिया भुटाडा विद्यालय और जूनियर कॉलेज कोंढाली के छात्रों ने लगातार आठ घंटे पढ़ाई करके एक अनूठी श्रद्धांजलि दी। प्राचार्य सुधीर बुटे के आह्वान पर प्राध्यापक सुनील सोलव के प्रेरणा से छात्रों द्वारा लगातार आठ घंटे पढ़ाई कर यह साबित कर दिया कि वे डॉ. बाबासाहेब के विचारों के अनुयायी हैं। प्रारंभ में प्राचार्य सुधीर बुटे ने व्याख्यान सत्र का उद्घाटन किया और छात्रों को शुभकामनाएं दीं। डॉ बाबा साहब को अमेरिका में सबसे लंबे समय तक लाइब्रेरी में आकर अध्ययन करने वाले छात्र के रूप में दर्ज किया गया । डॉ. बाबासाहेब की जीवनियाँ अध्ययन के महत्व पर प्रकाश डालती हैं, इसलिए छात्र हर साल इसमें भाग ले सकते हैं‌. इस आयोजन के समन्वयक सुनील सोलव ने ग्यारह साल पहले इस विचार से प्रेरित होकर यह गतिविधि शुरू की थी कि इस तरह से अध्ययन करके ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है। . व्याख्यान सत्र के अंत में प्राचार्य सुधीर बुटे ने मंच पर कार्यक्रम की अध्यक्षता की।इस अवसरपर डॉ बाबासाहेब आंबेडकर के जीवनी पर लघु नाटिका, इसी गीतों की प्रस्तूती, नारी संम्मान साक्षात्कार, , वेशभूषा और प्रश्नोत्तरी के साथ विविध कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये साथ ही
*पत्रकारों ने लिया बाबासाहेब का साक्षात्कार* इस कार्यक्रम के दौरान, छात्रा ने डॉ. बाबासाहेब का वेश धारण किया था उनका साक्षात्कार तीन पत्रकार के वेशभुषा कर यहाँ के प्रांगण में उपस्थित लगभग दो हजार छात्रों के सामने डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर का साक्षात्कार लिया। इस अवसर पर उप प्राचार्य कैलास थुल, पर्यवेक्षक मनोज ढाले, हरीश राठी, परीक्षा विभाग के प्रमुख सुनील सोलव, जूनियर कॉलेज परीक्षा विभाग की प्रमुख प्रिया धारपुरे द्वारा डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर के जीवन को समर्पित एक कार्यक्रम के माध्यम से महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजक सामाजिक उत्सव समिति के यशोदा नासरे, भारती गोडबोले, राहुल आदि उपस्थित थे. प्रा. रक्षित, प्रांजलि मस्की, हर्षल वानखेड़े, सोनाली पडोले आदि। इस अवसर पर मुख्य अतिथियों द्वारा मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन समीक्षक मानसी लाडके ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन दिव्यानी जोध ने किया। कार्यक्रम की सफलता के लिए विद्यालय के सभी शिक्षकों ने सहयोग किया.
आरबी व्यास कॉलेज
यहां के राजेंद्र सिंह (बाबा) व्यास कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स में प्राचार्य डॉ. राजू खारडे की अध्यक्षता में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर का अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के विद्यार्थी, शिक्षक एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे। *लखोटिया भुताड़ा सीबीएसई हाई स्कूल* यहां के लाखोटिया भुताड़ा सीबीएसई हाई स्कूल के उपप्राचार्य योगेश चौधरी की अध्यक्षता में शिक्षकों, गैर-शिक्षण कर्मचारियों और छात्रों ने भारत रत्न बाबासाहेब अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में श्रद्धांजलि अर्पित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *