मध्यप्रदेश हेडलाइन

लगभग दो वर्षो से बन रही है पहाड़िया पंचायत की गौशाला, अभी तक नही हो पाया गौशाला निर्माण लगभग तीन वर्ष पूर्व पास हुए थे पैसे………………

Summary

देखिए मध्यप्रदेश के रीवा जिले से पंडित अभय तिवारी की खास रिपोर्ट खबर मध्यप्रदेश के रीवा जिले अंतर्गत तहसील रायपुर करचुलियान के ग्राम पंचायत पहाड़िया से आ रही है आपको बता दे पहाड़िया पंचायत में गौशाला का निर्माण लगभग दो […]

देखिए मध्यप्रदेश के रीवा जिले से पंडित अभय तिवारी की खास रिपोर्ट

खबर मध्यप्रदेश के रीवा जिले अंतर्गत तहसील रायपुर करचुलियान के ग्राम पंचायत पहाड़िया से आ रही है आपको बता दे पहाड़िया पंचायत में गौशाला का निर्माण लगभग दो वर्ष पूर्व से हो रहा है किन्तु अभी तक पूर्ण निर्माण नही हुआ पहाड़िया के किसान भाईयो को भारी समस्या झेलनी पड़ती है, वही पशुओं द्वारा किसानों की फसल बर्बाद हो रही है जिससे ग्रामवासी अत्यधिक परेशान है, सरकार द्वारा हर पंचायतों में गौशाला का निर्माण कार्य कराया गया है, हलकी वही बकछेरा पंचायत में गौशाला निर्माण हो चुका है किंतु पहाड़िया पंचायत में आज दो वर्ष पूर्व से निर्माण कार्य हो रहा किंतु अभी भी अधूरा पड़ा है आपको बता दे वही गौशाला के दिवाल की जोड़ाई की बात करे तो सभी जगह लोकल ईट की जोड़ाई की गई है और गौशाला निर्माण ऐसे स्थान में कराया जा रहा है जहा नीचे हमेशा तालाब की तरह पानी भरा रहता है और उसी के ऊपर निर्माण कार्य शुरू है आपको बता दे की निर्माण स्थान की मिट्टी अगर अच्छे इंजीनियर द्वारा जांच कराई जाए तो उस जगह को किसी भी सरकारी निर्माण के लिए उपयुक्त नही है उसे रद्द कर दिया जाएगा क्युकी अगर किसी भी तरह गौशाला निर्माण पूर्ण हुआ तो वहा कम से कम हजारों पशुओं को रखा जाएगा और बरसात के सीजन में अगर बारिश हुई तो वह निर्माण स्थान की मिट्टी धशने लगती है तो खुदा न खस्ता मिट्टी धशने के कारण गौशाला भी धस जाय और हजारों पशुओं की मृत्यु हो जाए प्रशाशन से निवेदन है की इंजीनियर द्वारा उस जगह की मिट्टी और स्थान की जांच कराई जाय की क्या यह मिट्टी किसी बिल्डिंग को खड़ा करने के लिए उपयुक्त है अगर है तो आज दो वर्ष होने चले और निर्माण कार्य अभी तक पूर्ण नही हुआ तथागत किसान की फसल पशुओं द्वारा बर्बाद हो रही है इसलिए पहाड़िया पंचायत की गौशाला की जांच कर निर्माण कार्य में तेजी कराई जाय जिससे यहां के किसानों को पशुओं के आतंक से राहत मिले…….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *