रेमडिसिवीर इंजेक्शन के अभाव में लोग दम तोड़ रहे हैं और गंदी राजनीति अपने चरम पर है और कुछ ड्रग्स माफियाओं द्वारा कालाबाजारी चालू है
रेमडिसिवीर इंजेक्शन के अभाव में लोग दम तोड़ रहे हैं और गंदी राजनीति अपने चरम पर है और कुछ ड्रग्स माफियाओं द्वारा कालाबाजारी चालू है और मौत और कफ़न पर भी पैसे कमाएं जा रह रहें हैं इसी रैकेट के दो लोगों को हमने रंगे हाथों पकड़ा है नकली(लिक्विड फर्मा) रेमडिसिवीर इंजेक्शन बेचते हुए करोना अस्पताल में 28000 रुपयों में मैंने तुरंत सीनियर पोलीस अधिकारियों को घटना स्थल पर बुलाकर आरोपियों को मैंने पोलीस हिरासत में दे दिया है आगे की जांच चालू है।। अरविंद कुमार रतूड़ी संस्थापक अध्यक्ष किंग कोबरा ऑर्गेनाइजेशन यूथ फोर्स राष्ट्र निर्माण की और दो कदम नारी शक्ति एक सम्मान पशु क्रूरता के ख़िलाफ़ जंग नागपुर महाराष्ट्र राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार कार्यकर्ता।।*🙏🏻🙏🏻🇮🇳🇮🇳🇮🇳