क्राइम न्यूज़ भंडारा महाराष्ट्र हेडलाइन

रेत तस्करी करते 4 ट्रैक्टर रंगेहाथ पकड़े * 20.11 लाख रुपयों का माल जब्त * दिघोरी/मो. के चूलबंद नदी घाट की घटना * LCB के पुलिस कर्मियों की कार्रवाई

Summary

लाखांदुर :- बीच रात के दौरान चूलबंद नदी घाट से अवैध रूप से रेत की निकासी कर परिवहन करते कुल 4 ट्रैक्टर रंगेहाथ पकड़े गए है.उक्त कार्रवाई 10 जनवरी को रात 1 बजे के दौरान तहसील के दिघोरी /मो. के […]

लाखांदुर :- बीच रात के दौरान चूलबंद नदी घाट से अवैध रूप से रेत की निकासी कर परिवहन करते कुल 4 ट्रैक्टर रंगेहाथ पकड़े गए है.उक्त कार्रवाई 10 जनवरी को रात 1 बजे के दौरान तहसील के दिघोरी /मो. के चूलबंद नदी घाट में की गई.इस कार्रवाई के तहत जिले के LCB के पुलिस ने दिघोरी / मो.के पुलिस थाने में स्थानीय दिघोरी /मो. निवासी उमेश मनोहर गोटेफोड़े (25), सुभाष भीवा मेश्राम (32), सचिन पुंडलिक गोटेफोड़े (32) , अमोल रामकृष्ण कुरंजेकर (23) आदि 4 ट्रैक्टर चालकों सहित उक्त ट्रैक्टरों के 4 विभिन्न मालिक मिलाकर कुल 8 आरोपियों के खिलाफ रेत चोरी का अपराध दर्ज किया गया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार घटना के दिन बीच रात के दौरान घटना के आरोपियों ने मिलीभगत कर रेत तस्करी के लिए स्थानीय चूलबंद नदी घाट में ट्रैक्टर लेकर पु हे थे. इस दौरान आरोपियों ने अवैध रूप से नदी घाट से अवैध रूप से रेत की निकासी कर ट्रैक्टर के ट्राली में भरकर परिवहन कर रहे थे. इस घटना की गुप्त खबर जिले के LCB के पुलिस अधिकारी कर्मियों को दी गई. इस खबर पर LCB ल पुलिस उपनिरीक्षक प्रवीण पाटिल को नेतृत्व में पुलिस हवलदार पटोले, पुलिस नाइक भानारकर, पुराम आदि पुलिस कर्मियों ने नदी घाट पहुंचकर रेत तस्करी करते कुल 4 ट्रैक्टर पकड़ा.इस घटना में पुलिस कर्मियों ने घटना के विभिन्न 4 ट्रैक्टर चालक एवं4 ट्रैक्टर मालिक मिलाकर कुल 8 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कुल 20.11 लाख रुपयों का माल जब्त किया है.इस मामले की आगे की जांच दिघोरी / मो. को पुलिस कर रहे है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *