रीवा अतरैला में दो पक्षों में हुई मार पीट रामनिरंजन दहिया का तोड़ दिया गया हाथ
इस वक्त की बड़ी खबर मप्र. के रीवा जिले अन्तर्गत थाना अतरैला के निवासी रामनिरंजन दहिया तथा मिठाई लाल पांडे के बीच हुई मार पीट बताया जा रहा है की मार पीट इस कदर हुई है की डंडे का वार लगने से रामनिरंजन का हाथ उठना बंद हो गया है अब टूटा है या नही इसकी गुत्थी मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही खुलेगी रामनिरंजन दाहिया द्वारा बताया गया है की आज विगत 3,4 दिनों से लगातार बारिश हो रही है जिससे मेरा ही नही बल्कि रीवा जिले के कई गरीब परिवारों का घर छीन गया है मेरी तो केवल दिवाल गिरी है अगर मेरे दिवाल गिरने से बिपच्छ को किसी प्रकार छती होती तो मैं उसका जुर्माना भरता किंतु मुझे मिठाई लाल पांडे द्वारा गाली गलौच कर मेरे हाथ में डंडे से मारा गया जिसमे से मेरा हाथ उठने में तथा कार्य करने में अत्यधिक तकलीफ दे रहा है तो क्या इसके दवाई का हर्जाना मिठैलाल पांडे जी भरेंगे या अतरैला थाने के मुंशी जी हमारा कार्य करने आएंगे उन्होंने कहा की मैं एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखता हु और मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरन पोषण करता हु रामनिरंजन दहिया द्वारा बताया गया की दिनांक 03/08/2021 को जब मैं थाने में शिकायत दर्ज करवाने गया तो मुझे थाने से भगा दिया गया तथा वहा के मुंशी जी द्वारा कहा गया की हम ऐसे वैसे मुंशी नही है फार देगे इस प्रकार कुछ अभद्रता पूर्वक शब्द बोले गय तथा दहिया ने कहा की मेरा शिकायत का आवेदन लिया ही नही जा रहा था बहुत मुश्किल में लिया गया वही संपर्क सूत्र के माध्यम से दरोगा जी से सत्यता जानने की कोशिश की गई तो उनके द्वारा बताया गया की उनका आवेदन ले लिया गया है तथा दोनो पक्षों पर मुकदमा कायम किए है आगे की कार्यवाही चल रही है तथा मेडिकल रिपोर्ट आने की जानकारी अभी तक मीडिया को नही दी गई है जबकि दहिया जी का कहना है की मेडिकल की रिपोर्ट आ गई है किंतु मुंशी जी से मगाने पर नही दी गई जब प्रशाशन ही गरीबों की मदद करने में पीछे हटेगा तो आम इंसान तो और तमांसा बनाए गा इसलिए प्रशाशन से अनुरोध है की इस मामले में गरीब रामनिरंजन दहिया को न्याय मिलना चाहिए तथा अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाए…..
देखिए रीवा जिले से पंडित अभय तिवारी की खास रिपोर्ट