BREAKING NEWS:
नागपुर महाराष्ट्र हेडलाइन

राष्ट्र नायक महान क्रांतिकारी शहीद ए आज़म भगत सिंह जी की जयंती पर युवा सामाजिक कार्यकर्ता अरविंदकुमार रतूड़ी कारगिल युद्ध नायकों,पूर्व सैन्य अधिकारीयों के हाथों सम्मानित

Summary

कल शांम दिनांक २९/०९/२०२२ नागपुर परम्परा सेलिब्रेशन सभागृह वर्धमान नगर में राष्ट्रीय नायक महान क्रांतिकारी शहीद ए आज़म भगत सिंह की पावन जयंती के मौके पर अखिल भारतीय किराड़- किरात महा सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सैन्य अधिकारी तथा […]

कल शांम दिनांक २९/०९/२०२२ नागपुर परम्परा सेलिब्रेशन सभागृह वर्धमान नगर में राष्ट्रीय नायक महान क्रांतिकारी शहीद ए आज़म भगत सिंह की पावन जयंती के मौके पर अखिल भारतीय किराड़- किरात महा सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सैन्य अधिकारी तथा कारगिल युद्ध के नायक दिलीप सिंह सूर्यवंशी के हाथों युवा सामाजिक कार्यकर्ता
अरविंदकुमार चरणानंद रतूड़ी संस्थापक अध्यक्ष किंग कोबरा आर्गेनाइजेशन यूथ फोर्स को उनके विभिन्न क्षेत्रों में किए गए जनहितैषी सामाजिक कार्यों के लिए सम्मानित किया गया “उसी प्रकार कारगिल युद्ध के नायक और वर्तमान में महानगर पालिका नागपुर के NDS प्रमुख और पूर्व सैन्य अधिकारी कैप्टन बीरसेन तांबे पूर्व नागपुर के लोकप्रिय विधायक कृष्णा खोपडे के साथ ही कई पूर्व सैन्य अधिकारियों, राजनैतिक तथा सामाजिक हस्तियों को भी सम्मानित किया गया कल रणबांकुरे क्रांतिकारी शहीद ए आजम भगत सिंह जी के जन्मदिन के साथ ही सम्मानित करने वाले कारगिल युद्ध नायक दिलीप सिंह सूर्यवंशी का भी जन्मदिन था” जयंती,जन्मदिन व सम्मान समारोह में विशेष सम्मान अतिथि और समारोह के अध्यक्ष अरविंदकुमार रतूड़ी ने उपस्थित जनसमुदाय को भाषण द्वारा संबोधित करते हुए कहा कि यह सम्मान मिलना मेरे लिए और मेरी सामाजिक जिम्मेदारियों के लिए एक दिव्य स्वप्न साकार होने के समान है क्योंकि सम्मान मेरे आदर्श मेरे नायक सैनिकों के बीच एक पावन पवित्र दिन पर मिल रहा है महान क्रांतिकारी शहीद ए आजम भगत सिंह जी की जयंती के महान ऐतिहासिक गौरवपूर्ण दिन पर और वो भी कारगिल युद्ध नायक के हाथों और विभिन्न देशों में अपनी सेवाएं देने वाले रणबांकुरे सैन्य अधिकारियों के साथ और उनकी मौजूदगी में यहां पर मौजूद सैनिकों ने देश और देशवासियों की सुरक्षा की खातिर अपनें प्राणों की भी परवाह न करते हुए विभिन्न देशों में अपनी सेवाएं देते हुए भारत देश का नाम पूरी दुनिया में रौशन किया है और तिरंगे की आन बान शान में चार चांद लगाते हुए अनेक शौर्य गाथाओं को साकार करते हुए विभिन्न प्रकार के सरकारी शौर्य पराक्रम पुरस्कार, सैन्य सम्मान हासिल किए हैं और इन में कोई ब्लैक केट कमांडो कोई एसएनजी कमांडो कोई अंतर्राष्ट्रीय सैन्य,शांति सेना, संयुक्त राष्ट्र संघ तक में अपनी सेवाएं देकर राष्ट्र को गौरवान्वित कर चुके है और इनकी मौजूदगी में मुझे कारगिल युद्ध नायक के हाथों सम्मानित किया जाना एक अविस्मरणीय एतिहासिक गौरवशाली क्षण है मेरे खून के हर कतरे में देश धर्म, मानवता,इंसानियत जिंदा है और आख़री सांसों तक जिंदा रहेंगी सेना वर्दी और सैनिक सिर्फ मेरे लिए ही आदर्श,मार्गदर्शक, प्रेरणास्त्रोत नहीं है बल्कि पूरे देश के लिए और आने वाली पीढ़ी के लिए भी है और मैं स्वयं सैन्य परिवार से ताल्लुक रखता हूं मेरे पिता चरणानंद राघवानंद रतूड़ी जी ने १९६२ युद्ध में असंख्य पहाड़ी युवाओं को प्रशिक्षित करते हुए सेना में भर्ती कराया था और मेरी मां श्रीमती जानकी देवी जी ने SSB के माध्यम से सीमावर्ती गांवों में ग्रामीणों को हथियार चलाने और आत्मरक्षा में प्रशिक्षित किया था ताकि समय आने पर सीमावर्ती इलाकों में लोग देश रक्षा के लिए आगे आए और सेना की हौंसला अफजाई होती रहें इस लिए यह सम्मान उन्हें ही समर्पित करता हूं और अपने देश की जनता खासकर युवा पीढ़ी को अपील करता हूं कि सेना,सैनिकों, अर्धसैनिक बलों का सम्मान करना सीखें और स्वयं भी सेना में शामिल होकर देशसेवा का मार्ग चुनें हर देशवासी याद रखें कि जब सैनिक सीमाओं पर अपने प्राणों की आहुतियां देते है अपने और अपने परिवार की खुशियों का गला घोंटते है तब ही हम चैन से सोते है सुरक्षित रहते हैं और अपनों संग खुशियां मना पाते है हमारे देश के असली नायक आदर्श,मार्गदर्शक, प्रेरणास्त्रोत सिर्फ और सिर्फ सैनिक ही है और सदैव रहेंगे इस समारोह में विभिन्न क्षेत्रों के सामाजिक राजनैतिक कार्यकर्ताओं के अलावा किराड़ किरात महासभा के पदाधिकारी पूर्व सैन्य अधिकारियों के साथ साथ नागपुर महानगर पालिका के लकड़गंज ज़ोन के NDS अधिकारी नागपुर के सभी दसों जोनों के NDS लीडर मौजूद थे सभी मान्यवरों ने महान क्रांतिकारी शहीद ए आजम भगत सिंह जी का अभिनंदन और अभिवादन किया और कारगिल नायक दिलीप सिंह सूर्यवंशी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *