राष्ट्रीय छात्रवृत्ति परिक्षा में लाखोटीया भुतडा कनिष्ठ महाविद्यालय चार छात्र चयनित मेघावी छात्र संम्मानित
संवाददाता-कोंढाली-
राष्ट्रीय-आर्थिक दुर्बल घटक छात्रवृत्ति परीक्षा संपन्न हुई । इस परीक्षा में कोंढाली के लखोटिया भूतडा विद्यालय के चार छात्रों ने सफलता हांसिल की। यहां के चार छात्रों का स्कॉलरशिप के लिए चयन हुआ । इनमें मेधावी छात्रा समीक्षा बाबाराव वाघाडे, नंदिनी राजू कौरती, यशस्वी चंद्रशेखर धर्मे,ऋषिकेश राजू भागवत शामिल हैं। इन मेघावी छात्रों को प्रतिवर्ष 12 हजार रुपये चार वर्षों तक कुल 48000हजार रुपये की छात्रवृती प्राप्त होगी। उन्हें 4 वर्षों में प्रत्येक को 48000/की छात्रवृत्ति प्राप्त होगी। सोमवार को विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्राचार्य गणेश शेंबेकर द्वारा इन मेघावी छात्रों तथा उनके अभिभावकों का स्कूल प्रशासन के ओर से सत्कार किया गया । इस अवसर पर उप प्राचार्य माधुरी घाटे, पर्यवेक्षक शालिनी इंगले एवं सुधीर बुटे, छात्रवृत्ति विभाग प्रमुख रवींद्र जयभाये, सहयोगी ज्ञानेश्वर भक्ते, प्रांजलि मस्की तथा संस्था के अध्यक्ष राजेश राठी, सचीव डाक्टर श्याम सुंदर लद्धड द्वारा मेधावी के छात्रों के साथ साथ- माता-पिता का भी सत्कार किया गया।