*राज मार्ग तथा राज्य मार्ग सड़क दुर्घटनास्थलों का ऑडिट कर कारणों की पहचान करें* *कोंढाली-नागपुर फोर लेन सड़क दुर्घटनाओं के घटना स्थलों ऑडिट कर दुरूस्ती कराने कि मांग*
कोंढाली- दुर्गाप्रसाद/प्रतिनीधी
नागपुर मुंबई राष्ट्रिय राज मार्ग संख्या-06तथा एशियन हायवेज 46के कोंढाली-नागपूर(वाडी)तक 43कि मि का निर्माण कार्य राष्ट्रिय राज मार्ग प्राधिकरण (NHAI) के देखरेख में बी ओ टी के माध्यम से बालाजी टोल वेज (अटलांटा सडक निर्माण)प्रा. लि. के ठेकेदारी में वर्ष 2005से निर्माण कार्य शुरू है. विगत 16वर्षों में अब तक याहा के निर्माण कार्य टेंडर के अनुसार भी अनेक कार्य अपुर्ण है. यहां के फोर लेन सड़क पर दुर्घटना में लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है.
कोंढाली-नागपुर राजमार्ग दुर्घटनाओं के लिये कुख्यात है.आये दिन सड़क दुर्घटना में लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है। सड़क दुर्घटनाओं से आमजन की सुरक्षा के लिए कोंढाली -नागपुर राजमार्ग के ब्लाक स्पाट को चिन्हित कर दुर्घटनाओं में होने वाले जान माल को बहूत हद तक बचाया जा सकता है. इस विषय को लेकर कोंढाली के ग्राम पंचायत के पदाधिकारी तथा स्थानिय सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इसक्षेत्र के सांसद कृपाल तुमाने को समाज माध्यम के सहयोग से कोंढाली-नागपुर तक के राजमार्ग पर के ब्लाक स्पाॅट को चिन्हित कर दुर्घटना ओं पर नियंत्रण की मांग की है.
*रामटेक संसदीय क्षेत्र के सांसद तुमाने तथा नागपुर के सांसद तथा केंद्रीय सडक परिवहन तथा राजमार्ग प्राधिकरण के मंत्री नितीन गडकरी तथा राजमार्ग प्राधिकरण के के कार्यध्यक्ष राज्यसभा संसद डाक्टर विकास महात्मे* से इस राज मार्ग पर होने वाले दुर्घटनाओं में मनुष्य हानी तथा वन्यजीव हानी को रोकने के लिये यहां के ब्लाक स्पाॅट को चिन्हित कर दुरूस्त करने तथा वन्यजीव सुरक्षा के लिये भ्रमण मार्ग के लिये अंडर पास निर्माण की मांग की गयी है.
नागपुर जिले के प्रवेश खापरी (बारोवकर) से लेकर वाडी नागपुर तक के राजमार्ग में कोंढाली थाना क्षेत्र के तहत 35कि मी के 01)खापरी-चंदनपार्डी जोड मार्ग चौराहा, 02)जुनापाणी, 03)खुर्सापार-जामगढ टी पाॅईंट, 04)कोंढाली-नांदोरा टी पाॅईंट, 05)कोंढाली वर्धा मार्ग चौराहा, 06)बिहालगोंदी-दुधाला टी पाॅईंट, 07)दुधाला-पांजरा काटे जोड मार्ग, 08)चाकडोह-गरमसुर टि पाईंट , 09)बाजारगांव -शिवा चौराहा तथा 10)सातनवरी टी पाॅईंट यह बडे खतनाक दुर्घटना स्थल है. यहां के फोर लेन सडक निर्माण कार्य में अनेक विसंगतीया होने के बाद तथा उपरोक्त ब्लाक स्पाॅट को दुरूस्त नही किया जा रहा. कोंढाली के पास अब तक एक छोर का जलमल निकासी के लिये ड्रेनेज अपुर्ण है. अनेक स्थानो पर सेवामार्ग(सर्व्हिस रोड)अपुर्ण तथा दुर्घटनाओं निमंत्रण देने वाला बनाया गया है,.
यहां के सांसद कृपाल तुमाने के प्रमुखता में जिले के जिलाधिकारी, जिला पुलीस अधिक्षक, रोड सेफ्टी के अधिकारी, राजमार्ग सडक सुरक्षा पुलीस अधिक्षक, पर्यावरण विभाग, वन विभाग, जल संपदा विभाग, बीजली, लोकनिर्माण विभाग, राजस्व विभाग, इस राज मार्ग के स्थानिय स्वराज्य संस्था के सरपंच, के साथ साथ वन्यजीव प्रेमीयों के साथ बैठक कर यहां के राजमार्ग निर्माण का सोशल एडिट करवाया जाय, इस मार्ग पर में होने वाली दुर्घटना का ऑडिट हो और दुर्घटना के असली कारणों की पहचान की जाए। दुर्घटना स्थल पर दुर्घटणा प्रवण क्षेत्र के बोर्ड लगाये जाय, राज मार्ग के लगे बोर्ड चोरी हुये तो उनकी शिकायत पुलीस में लिखवाई जाय, साथ ही राजमार्ग प्राधिकरण के नियमावली तथा निर्देशानुसार मार्ग निर्माण न करनेवाले ठेकेदार तथा मार्ग निर्माण में उचीत जांच परख ना करने वाले राजमार्ग प्राधिकरण के संबधित अधिकारी पर भी लापवाही बरतने की एफ आय आर की जाय.
राज मार्ग पर कहीं भी सड़क दुर्घटना हो तो 24 घंटे के भीतर दुर्घटनास्थल का दौरा करें। दुर्घटना के कारणों का पता लगाएं ताकि उन्हें ठीक करवाकर भविष्य में सड़क दुर्घटनाओं की आशंका को समाप्त किया जा सके। यहां दुर्घटना में किसी को जान न गंवानी पड़े।
*नेशनल हाईवे दुघर्टना हो तो अधिकारियों पर कार्यवाही हो* (एफआइआर)
राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरक्षा उपायों के संबंध में दिए गए निर्देशों की अनुपालना में ढिलाई मिलने पर नेशनल हाईवे अथॉरिटी के यदि राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुर्घटना होती है तो अधिकारियों के खिलाफ उचीत कार्यवाही की मांग भी गयी । बताया गया है की यह लोगों के जीवन का मामला है, इस लिये राजमार्ग प्राधिकरण और,सडक निर्माण कंपनी और अपनी अपनी जिम्मेदारी के प्रति गंभीर होना चाहिये। अधिकारियों की यह जिम्मेदारी है कि वे सड़कों को दुर्घटनामुक्त बनाने के लिए आवश्यक प्रबंध करें। जो कार्य ठेकेदार के माध्यम से होना है, उसे प्राथमिकता के आधार पर करवाएं। उन्होंने कहा कि एनएचएआइ के पास दुर्घटना की स्थिति में त्वरित कार्रवाई के लिए क्विक रिसपोंस टीम होना अनिवार्य है। इस कार्य मे कोताही बरतने वाले ठेकेदार तथा संबधीत अधीकारीयों के खिलाफ उचीत कार्यवाही की मांग सुभाष ठवले, राजेंद्र जाधव ब्रजेश तिवारी, राजेंद्र खामकर, दुर्गाप्रसाद पांडे, स्थानिय स्वराज्य संस्था से कोंढाली के सरपंच केशवराव धुर्वे तथा उपसरपंच स्वप्निल व्यास, ग्रा प सदस्य संजय राऊत, कमलेश गुप्ता, साथ ही दुधाला, बिहालगोंदी, रिंगणाबोडी, बाजारगाव तथा सातनवरी के जनप्रतिनिधीयों द्वारा की गयी है.
कोंढाली पुलिस स्टेशन के थानेदार विश्वास पुलरवार के माध्यम से कोंढाली थानाक्षेत्र के तहत हुये दुर्घटनाओं के जानकारी मे *दुर्घटना की जानकारी प्राप्त हुई है. इस लिये यहां राजमार्ग के दुर्घटनाओं को रोकने के लिये प्रयास होना जरूरी बताया गया है . *जिसके सांसद कृपाल तुमाने तथा राजमार्ग यातायत सडक निर्माण केंद्रिय मंत्री नितीन गडकरी, राजमार्ग प्राधिकरण के कार्यध्यक्ष राज्यसभा संसद डाक्टर विकास महात्मे से मिलकर यहां के प्रश्न हल किये जा सकते है*
काटोल
तालुका
प्रतिनीधी
दुर्गाप्रसाद पांडे
9511790856
जिल्हा – नागपुर