हेडलाइन

राजेंद्र सिंह (बाबा)महाविद्यालय में राजमाता जिजाऊ तथा स्वामी विवेकानंद जयंती मनाई गयी।

Summary

राजेंद्र सिंह (बाबा)महाविद्यालय में राजमाता जिजाऊ तथा स्वामी विवेकानंद जयंती मनाई गयी। कोंढाली -संवाददाता- राजेंद्रसिंह उर्फ बाबा व्यास महाविद्यालय में 12जनवरी को राजमाता जिजाऊ तथा महान समाजसेवक स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई गयी। महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ हरिदास लाडके के […]

राजेंद्र सिंह (बाबा)महाविद्यालय में राजमाता जिजाऊ तथा स्वामी विवेकानंद जयंती मनाई गयी।

कोंढाली -संवाददाता-

राजेंद्रसिंह उर्फ बाबा व्यास महाविद्यालय में 12जनवरी को राजमाता जिजाऊ तथा महान समाजसेवक स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई गयी।

महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ हरिदास लाडके के प्रमुखता में प्रा.डाॅ-राजू खरडे द्वारा हिंदवी स्वराज्य की स्थापना करने में महान मराठा शासक छत्रपती शिवाजी महाराज की माता राजमाता जिजाऊ का तथा देश के महान समाजसुधारक युवाओं को प्रेरणादायी विचार देनेवाले स्वामी विवेकानंद का भी जन्म दिवस 12जनवरी है, इस अवसर प्रा डाॅ- राजू खरडे द्वारा जानकारी दी गयी। कोरोना 19के दिशा निर्देशों का पालन पालन करते हुये, कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों तथा शिक्षकेतर कर्मचारीयों के की उपस्थिती थी।कार्यक्रम के संचलन तथा आभार प्रा-डाॅ-गोपीचंद कठाणे द्वारा माना गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *