BREAKING NEWS:
देश हेडलाइन

राजा बाबा झरने में जान जोखिम में डाल तेज धारा के बीच घुसकर सेल्फी फोटोग्राफी करते है पर्यटक, सुरक्षा की दृष्टि से वन विभाग ने लगाई तार जाली

Summary

सतना। तेज बारिश से जिले के पहाड़ी अंचल के सुरम्य घने जंगल के बीच स्थित प्राकृतिक झरनों की खूबसूरती बढ़ गई है। उचेहरा वन परिक्षेत्र के परसमनिया पहाड़ के राजा बाबा झरना उफान पर है और बड़ी संख्या में पर्यटक […]

सतना। तेज बारिश से जिले के पहाड़ी अंचल के सुरम्य घने जंगल के बीच स्थित प्राकृतिक झरनों की खूबसूरती बढ़ गई है। उचेहरा वन परिक्षेत्र के परसमनिया पहाड़ के राजा बाबा झरना उफान पर है और बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पहुंचकर प्रकृति का आनंद लेते पिकनिक मनाते हैं। फिसलन भरी जगह तेज धारा के बीच घुसकर सेल्फी,फोटोग्राफी के चक्कर में जान जोखिम में डाल रहे हैं। जबकि बारिश से अचानक से पानी का तेज बहाव का रूप ले लेता है जिससे किसी भी वक्त हादसा हो सकता है। इसको लेकर बुधवार दोपहर को सुरक्षा व्यवस्था करते हुए वनविभाग द्वारा झरने से एक कोने से दूसरे कोने तक तार जाली लगाई गई है। जाली लगाने से लोग जहां फिसलन भरे या चट्टानी रास्तों पर जाने से रुकेंगे वहीं बहाव होने पर गहरी खाई पर बहने से ठहराव होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *