रसोई गैस लिकिज होने से डोरली के तिन चार घरों में आग

संवाददाता कोंढाली
बुधवार 09/ जुन के सुबह सुबह 06बजे के
दमीयान डोरली (भिंगारे) के राधाबाई पुरुषोत्तम टूले के घर मे रसोई गैस लिकिज होने से घर में आग लगी , साथही सुबह के वक्त तेज हवा के चलते बाजू के दो तिन घरों में आग लगने से विठाबाई लक्ष्मण टुले, राधाबाई पुरुषोत्तम टुले, नारायण नामदेव* *सरोदे के घरों की घर में रखे आभूषण तथा नगद रकम जलकर क्षती हुई पहूंची. घटना की जानकारी मिलते ही नागपुर जि प के पुर्व उपाध्यक्ष चंद्रशेखर चिखले घटना स्थल पहूंच कर काटोल के तहसीलदार अजय चरडे से संपर्क कर यहां काटोल तथा कलमेश्वर से अग्नीशमन वाहन बुलाकर आग पर काबू पाया गया. साथ ही काटोल के नायब तहसीलदार रामकृषण जंगले के उपस्थिती मे प्रत्येक क्षतीग्रस्त परिवार को *20 किलो चावल और 30 किलो गेहूं प्रभावित वितरित किया गया। साथ ही सरपंच राकेश हेलोंडे ने ग्राम पंचायत डोरली की ओर से* दस दस हजार*रुपयों की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। इस अवसर पर पं स काटोल के सभापती धम्मपाल खोबरागड़े* * पुर्व पं स सदस्य निशिकांत नागमोते, नायब तहसीलदार रामकृष्ण जंगले,उप सरपंच प्रवीण धोटे,तथा अशोक पांडे, राहुल काठोडे,. बी.डी. अंबडारे, विजय झोडे, विष्णु सतपुते, रमेशजीवतोड़े, रवि भिंगारे, बबलू बराडे, सतीश कापसे आदि उपस्थित थे। नायब तहसीलदार रामकृष्ण जंगले द्वारा घटना स्थल पहूंच कर क्षतीग्रस्त माकानों के पंचनामा कर वरिष्ठ अधिकारी को पेश कर दिये है.
साढे दस लाख की हानी
डोरली भिंगारे गांव में आग के चपेट में आये घरों की कुल साढेदस लाख की हानी होने का पंचनामा राजस्व विभाग द्वारा बनाया गया है राधाबाई पुरुषोत्तम टूले4,62,700, विठाबाई लक्षमण टूले3,44,000, जयंत नारायण सरोदे 2,40,000 की हानी आंकी गयी है. साथ ही तिनो के घरों की पूर्णताः हानी होने की जानकारी नायब तहसीलदार रामकृषण जंगले द्वारा दी गयी है.