हेडलाइन

युग पुरूष छत्रपती शिवाजी महाराज की जयंती महोत्सव हर्षोल्हास से मनाई गयी

Summary

युग पुरूष छत्रपती शिवाजी महाराज की जयंती महोत्सव हर्षोल्हास से मनाई गयी मार्दव प्रतिष्ठाण के ओर से 201युवक-युवतीयों ने किया रक्तदान संवाददाता -कोंढाली महान योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती कोंढाली नगरी के साथ साथ समिपस्थ सभी गांवों में शनिवार19 […]

युग पुरूष छत्रपती शिवाजी महाराज की जयंती महोत्सव हर्षोल्हास से मनाई गयी

मार्दव प्रतिष्ठाण के ओर से 201युवक-युवतीयों ने किया रक्तदान

संवाददाता -कोंढाली

महान योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती कोंढाली नगरी के साथ साथ समिपस्थ सभी गांवों में शनिवार19 फरवरी को मनाई गयी। महाराष्ट्र में इसे ‘छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती’ के रूप में मनाया जाता है और इसे राज्य में सार्वजनिक अवकाश भी माना जाता है। यहां के मर्दाव प्रतिष्ठाण के ओर से रक्तदान कर छत्रपती शिवाजी महाराज की जयंती महोत्सव मनाया, इस अवसर पर कोंढाली पुलीस स्टेशन के सहायक पुलीस निरिक्षक अजीत कदम, सरपंच केशवराव धुर्वे उपसरपंच स्वप्निल व्यास ग्रा प सदस्य संजय राऊत, ए एस आय सुभाष साळवे, जेष्ठ पत्रकार दुर्गाप्रसाद पांडे, प्रवीण गोडबोले, के प्रमुख उपस्थिती में छत्रपती शिवाजी महाराज के प्रतिमा के पुजन के बाद यहां कोरोना काल के फ्रंट लाईन वर्कर सफाई कामगार बंशी बीरा,एम्ब्यूंलेस चालक संजय गायकवाड,नारायण जुराहे का सहपरीवार सत्कार कर रक्तदान शिबिर शिबिर का आयोजन किया।इसी प्रकार जन आश्रय प्रतिष्ठा के ओर से संपुर्ण नगर मे सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ जुलूसों निकाला गया था। साथही कोंढाली-वर्धा टी पाॅईंट ओम साई राम गृप व मित्र परिवार के ओर से महाप्रसाद एवं वंचीत बहुजन आघाडी के ओर से छत्रपती शिवाजी महाराज के जीवन पर व्याखान तथा जुलूस का आयोजन किया गया था । इस अवसर पर कोंढाली नायबतहसील कार्यालय शैक्षणिक संस्थायें , ग्रा प धुरखेडा, खुर्सापार, के साथ साथ यहां के राजनितक ,सामाजिक संगठणों द्वारा छत्रपती शिवाजी महाराज की जयंती महोत्सव मनाया गया ।

मार्दव प्रतिष्ठाण के ओर से आयोजीत रक्तदान शिबिर मे 201युवाओं ने जिवन ज्योती ब्लड बैंक के माध्यम से रक्तदान किया। मार्दव प्रतिष्ठाण के ओर से सभी युवकों तथा नागरिकों का आभार माना गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *