मैहर। कट्टे की नोट पर चोरी करने गये युवक को बदेरा पुलिस ने किया गिरफ्तार।

थाना प्रभारी बदेरा अभिषेक सिंह परिहार व सहयोगी स्टाफ द्वारा कट्टे की नोट पर चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
24 जुलाई को डायल 100 नंबर को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम भदनपुर में एक व्यक्ति कट्टा लिए हुए एक महिला के घर में चोरी के इरादे से घुसा है। सूचना की तस्दीक ग्राम मनटोलवा पहुंचकर की गई तो गांव के लोग संदेही को पकड़कर रखे थे। पुलिस के द्वारा संदेही पवन साकेत पिता जीवाली साकेत उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम मझौली थाना बदेरा की तलाशी ली गई तो आरोपी के पास से एक देशी कट्टा एवं 12 बोर के 2 जिन्दा कारतूस पाये गये । फरियादी ने बताया कि उक्त व्यक्ति उसके घर में चोरी की नियत से घुसा था। शोर मचाने पर आस पड़ोस के लोग आ गए जिनके द्वारा आरोपी को पकड़ लिया गया । फरियादी की रिपोर्ट पर से अप. क्र. 190/25 धारा 331(6),305(ए),62 बीएनएस 25/27 आर्म्स एक्ट का कायम कर बाद विवेचना आरोपी को न्यायालय पेश किया गया । जहा से आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा मे उपजेल मैहर भेजा गया है ।
गिरफ्तार आरोपी-( पवन साकेत पिता जीवाली साकेत उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम मझौली थाना बदेरा जिला मैहर )
बरामद –एक देशी कट्टा एवं 2 जिन्दा कारतूस। कीमत करीब 10500 रुपये ।