मेरे नाम के आगे यादव लिखा है सिंधिया नहीं
भाजपा में जाने की अटकलों पर अरुण यादव ने लगाया विराम मेरे शरीर व परिवार के रक्त की एक एक बूँद में कांग्रेस विचारधारा का प्रवाह होता है मुझ सहित समूचे परिवार के आगे यादव लिखा जाता है सिंधिया नहीं सिंधिया पर कसा तंज बीते साल ज्योतिरादित्य सिंधिया की अगुवाई में कांग्रेस के 22 विधायकों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली थी जिसके बाद एम पी की सत्ता पर काबिज कमलनाथ सरकार 15 माह में गिर गयी थी विमल यादव न्यूज रिपोर्टर पोलिस योद्धा न्यूज नेटवर्क